अपडेटेड 5 January 2024 at 18:23 IST
'मांसाहारी राम' वाले बयान पर नहीं थम रहा बवाल, अब जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ यहां दर्ज हुई FIR
एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कहा था, “वह (भगवान राम) शिकार करके खाया करते थे। वह हमारे, बहुजनों के थे।"
Case on NCP Leader Jitendra Awhad: भगवान राम पर विवादित बयान देने के मामले में एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ बीजेपी की तरफ से शिकायत दर्ज करवाई गई है। एनसीपी नेता के खिलाफ पुणे के विश्राम बाग में मामला दर्ज हुआ है। यह शिकायत बीजेपी नेता धीरज घाटे ने करवाई है। बता दें कि इससे पहले जितेंद्र आव्हाड ने भगवान राम के बारे में विवादित बयान दिया था। उन्होंने भगवान राम को मांसाहारी बताया था। जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ धारा 295 के तहत केस दर्ज हुआ है।
क्या था एनसीपी नेता का बयान
एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कहा था, “वह (भगवान राम) शिकार करके खाया करते थे। वह हमारे, बहुजनों के थे। आप (भाजपा) हमें शाकाहारी बना रहे हो, (लेकिन) हम राम के उदाहरण को मान रहे हैं और मटन खा रहे हैं।” अव्हाड ने कहा, “राम शाकाहारी नहीं थे, वह मांसाहारी थे। 14 वर्ष वनवास में रहने वाले व्यक्ति को शाकाहारी भोजन कहां मिलता होगा?’’ बता दें कि जिस कार्यक्रम में जितेंद्र आव्हाड ने यह बयान दिया उसमें एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी मौजूद थे।
यह कार्यक्रम पश्चिम महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शिरडी में बुधवार, 3 जनवरी को आयोजित को पार्टी के एक कार्यक्रम में अव्हाड ने कहा था कि भगवान राम “बहुजनों” से संबंध रखते हैं। महाराष्ट्र में ‘बहुजन’ शब्द का उपयोग पारंपरिक तौर पर हिंदू समाज के गैर-ब्राह्मण वर्गों, विशेष रूप से निचले तबकों के लिए किया जाता है।
बवाल के बाद जताया खेद
हालांकि जितेंद्र आव्हाड के बयान पर बवाल बढ़ा तो उन्होंने अपने बयान पर खेद व्यक्त किया। अव्हाड ने कहा कि जो लोग बिना किसी तर्क के लड़ना चाहते हैं वे ऐसी मांगों का सहारा लेते हैं। उन्होंने कहा, "इतिहास को तोड़ना-मरोड़ना मेरा काम नहीं है...मैंने मामले का अध्ययन किए बिना कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन आजकल भावनाओं को ज्ञान से कहीं अधिक महत्व दिया जाता है। अगर मेरी टिप्पणी से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।"
Published By : Arpit Mishra
पब्लिश्ड 5 January 2024 at 18:14 IST