अपडेटेड 17 May 2024 at 13:28 IST
'ये CM महिला को क्या सुरक्षा देगा?', स्वाति मालीवाल मामले में निर्मला सीतारमण का केजरीवाल पर हमला
निर्मला सीतारमण ने स्वाति मालीवाल के साथ हुए मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर बड़ा हमला बोला है।
स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के मामले को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है। वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी के प्रमुख पर तीखा हमला करते हुए कहा कि ये सीएम क्या महिलाओं की सुरक्षा करेगा। बीते दिन आप प्रमुख ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने तमाम राजनीतिक मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी, लेकिन जब उनसे स्वाति मालीवाल के बारे में पूछा गया तो वो इग्नोर करते नजर आए। इसे लेकर सीएम केजरीवाल चौतरफा घिर गए हैं।
भारत की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को घेरते हुए कहा, “उन्हीं की पार्टी के राज्यसभी सदस्य महिला, जो दिल्ली महिला आयोग की चीफ थी, और महिला के विषय में बात करने वाले चीफ मिनिस्टर एक शब्द नहीं बोले। उनके ऊपर व्यक्तिगत आरोप लगा। इसकी तुलना किसी दूसरे विषय से नहीं हो सकती। सीएम के घर में जब वो खुद बैठे है, और उनका राइट हैंड माना जाता है जो बिभव कुमार, वो जाकर उनकी पार्टी के एक महिला सदस्य, राज्यसभा सांसद, जो कल परसों तक महिला आयोग की चीफ थी, उनको सीएम के घर में मारा गया। सीएम को इसकी चिंता नहीं है। ऐसे सीएम केजरीवाल को सामने आकर माफी मांगना चाहिए।”
प्रेस कॉन्फ्रेंस में डर के मारे सीएम ने माइक को घुमाया: निर्मला सीतारमण
उन्होंने कहा कि इसमें अगले ही दिन 14 मई को दूसरे राज्यसभा सदस्य आकर बोल रहे कि हम एक्शन लेंगे उनके ऊपर। कहां गया एक्शन, आजतक नहीं हुआ। लखनऊ में बेशर्मी के साथ सीएम केजरीवाल बिभव कुमार के साथ घूम रहे हैं। ये आग में घी डालना है। और उधर प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब सवाल किया गया तो डर के मारे माइक को दूसरी ओर घुमा रहे हैं। आप सीएम पद पर है। एक सीएम उनकी पार्टी की राज्यसभा सदस्य के खिलाफ उन्हीं के अपने स्टाफ ने मारपीट की। उनके खिलाफ कोई बयान नहीं दिया, कुछ कहा नहीं और उनके साथ घूम रहे हैं।
ये सीएम महिला को क्या सुरक्षा देगा?: निर्मली सीतारमण
वित्त मंत्री ने केजरीवाल को घेरते हुए कहा, “महिला दिल्ली में सामने आकर पूछ रहे हैं कि ये सीएम क्या महिला को सुरक्षा देगा। घर में महिला को पिटाया, जो राज्यसभा एमपी है, उसी को पिटवाया। लेकिन एक शब्द नहीं बोला। जिसपार्टी के वन एंड ओन्ली लीडर महिला के खिलाफ है। महिला की पिटाई करने वाले नेता हैं। उनकी पार्टी का चरित्र देखिए। शाजिया इल्मी का बयान भी है, कि हर महिला या पुरुष नेता भी खाली बाहर नहीं निकाले जाएंगे। उन्हें बाउंसर से, पीए से पिटवाएंगे। सीधा निकलने का कोई सीधा रास्ता नहीं है।”
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 17 May 2024 at 12:35 IST