अपडेटेड 16 February 2021 at 12:23 IST
मिथुन चक्रवर्ती से मिले RSS प्रमुख मोहन भागवत; बंगाल के CM चेहरे को लेकर अटकलों का बाजार गर्म
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से मंगलवार को मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात की।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से मंगलवार को मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात की। बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार नहीं है जब दोनों की मुलाकात हुई हो, इससे पहले अक्टूबर 2019 में नागपुर के आरएसएस मुख्यालय में इस तरह के एक और कार्यक्रम में इनकी मुलाकात हुई थी।
RSS प्रमुख मोहन भागवत मिथुन चक्रवर्ती से मिले
मोहन भागवत मुंबई के मध आइलैंड इलाके में मिथुन चक्रवर्ती के निवास पर पहुंचे। बैठक एक घंटे से अधिक समय तक चली। सूत्रों के अनुसार, अगले 4-5 दिनों में एक और बैठक की जाएगी।
यह पूछे जाने पर कि क्या यह एक राजनीतिक बैठक थी, मिथुन चक्रवर्ती ने जवाब दिया, "देखिए, मेरा उनसे आध्यात्मिक रिश्ता है और यह बहुत गहरा है। यह पहले ही तय हो चुका था कि जब भी वह मुंबई आएंगे, घर आएंगे। बस इतना है कि मैं सिर्फ लखनऊ में शूटिंग से लौटा हूं और वह मुंबई में थे, इसलिए हम साथ आए और वह घर आ गए है, तो इसका मतलब है कि वह मुझसे प्यार करते हैं। उन्होंने मुझे अपने परिवार को नागपुर लाने के लिए कहा.. बस इतना ही। हमने साथ में नाश्ता किया। कोई राजनीति नहीं।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह वर्तमान में अटकलों के बीच राजनीतिक में फिर से शामिल होंगे, उन्होंने कहा, "आप अटकलें लगा सकते हैं, लेकिन वर्तमान में कोई योजना नहीं है।" जब उनके पूछा गया कि क्या आप 'संभावित सीएम' उम्मीदवार होंगे, इसपर मिथुन ने 'नमस्कार, धन्यवाद' कहकर इसे खारिज कर दिया।
मिथुन 2016 में इस्तीफा देने से पहले राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा नामित तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से राज्यसभा सांसद थे। अनुभवी अभिनेता को राज्य में एक प्रतिष्ठित दर्जा प्राप्त है, जहां उनका जन्म और परवरिश हुआ था।
चुनाव से पहले बिखरा TMC का कुनबा
बता दें, TMC के पूर्व नेता शुभेंदु अधिकारी के साथ कई अन्य नेता BJP में शामिल हो गए हैं। हाल ही में अधिकारी के छोटे भाई और तृणमूल कांग्रेस नेता सौमेंदु अधिकारी कई पार्षदों और कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे।
294 सदस्यीय पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए चुनाव इसी साल अप्रैल-मई में होने वाले हैं। बीजेपी अभी से ही अपनी बूथ स्तर की रणनीति बनाने में जुटी हुई है। BJP की तरफ से मोर्चा खुद गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संभाल रखा है। साथ ही बीजेपी ने राज्य में 200+ का नारा दिया है।
Published By : Gaurav Kumar
पब्लिश्ड 16 February 2021 at 12:23 IST