अपडेटेड 18 June 2024 at 20:10 IST

NEET Scam: 'अगर 0.001 फीसदी लापरवाही भी मिली तो...', SC ने सरकार और NTA को दी चेतावनी

Neet Scam को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और NTA को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 0.001 फीसदी भी लापरवाही हुई तो उसे सुधारें।

Follow :  
×

Share


NEET स्कैम को लेकर SC की सरकार और NTA को चेतावनी। | Image: PTI

NEET Scam 2024: नीट स्कैम को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को 18 जून को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। नीट स्टूडेंट्स की ओर से लगातार परीक्षा रद्द करने की मांग की जा रही है। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है। याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर इस मामले में किसी की भी ओर से 0.001 फीसदी भी लापरवाही हुई है, तो उसे स्वीकार करें।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर किसी की भी ओर से कोई लापरवाही हुई है तो उसे स्वीकार करके स्टूडेंट्स के आत्मविश्वास को जगाने के लिए उचित समय में उचित कार्रवाई करें। SC ने कहा कि ये देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है और स्टूडेंट्स की मेहनत जाया नहीं जानी चाहिए। उन स्टूडेंट्स की मेहनत को भुलाया नहीं जा सकता है। इसकी तैयारियों के लिए निपटा जाना चाहिए। बच्चों ने परीक्षा के लिए तैयारी की है, हम उनकी मेहनत को भूल नहीं सकते।

धोखे से बना डॉक्टर समाज के लिए घातक: SC

न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति एसवीएन भट्टी की अवकाशकालीन पीठ ने केंद्र सरकार और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से पेश हुए वकीलों से ये कहा। पीठ ने कहा, “हम सभी जानते हैं कि छात्र विशेष रूप से इन परीक्षाओं की तैयारी करते समय कितना परिश्रम करते हैं। कल्पना कीजिए कि व्यवस्था से धोखाधड़ी करने वाला कोई व्यक्ति चिकित्सक बन जाए। वह समाज के लिए कितना अधिक घातक है।”

पीठ ने एनटीए के वकीलों से कहा, “परीक्षा आयोजित करने के लिए जिम्मेदार एजेंसी का प्रतिनिधित्व करते हुए, आपको दृढ़ रहना चाहिए। अगर कोई गलती है, तो हां यह गलती हुई है और हम यह कार्रवाई करने जा रहे हैं। कम से कम इससे आपके कामकाज में विश्वास तो पैदा होगा।”

5 मई को हुई थी नीट की परीक्षा

बता दें, नीट यूजी की परीक्षा 5 मई को हुई थी। वहीं परीक्षा का परिणाम 14 जुलाई को आने वाला था, लेकिन एनटीए ने इसे 10 दिन पहले 4 जुलाई को ही जारी कर दिया। ध्यान देने वाली बात ये है कि परीक्षा का परिणाम उसदिन घोषित किया गया जब चुनाव के परिणाम घोषित होने थे। यही कारण है कि नीट रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स ने जो आपत्ति जताई वो शुरुआत में मीडिया के सामने नहीं आया। स्टूडेंट्स लगातार एनटीए पर सवाल खड़े कर रही है।

इसे भी पढ़ें: '21वीं सदी में देश तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनने की ओर', पीएम ने बताई भारत की कृषि व्यवस्था की भूमिका

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 18 June 2024 at 17:30 IST