अपडेटेड 27 January 2025 at 14:10 IST

राज्यसभा में और मजबूती की ओर NDA, जानिए BJP-कांग्रेस की कितनी सीटें; क्या है पूरा समीकरण?

उच्च सदन में एक और अतिरिक्त सीट मिलने से पार्टी की मजबूती बढ़ेगी, चाहे ये सीट टीडीपी को मिले, जनसेना पार्टी को मिले या फिर भारतीय जनता पार्टी को मिले।

Follow :  
×

Share


राज्यसभा में और मजबूती की ओर NDA, जानिए BJP-कांग्रेस की कितनी सीटें; क्या है पूरा समीकरण? | Image: X

NDA In Upper House: राज्यसभा सांसद वी विजयसाई रेड्डी ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया और राजनीतिक पारी से संन्यास ले लिया। इस इस्तीफे के बाद ही राज्यसभा में एक बार फिर एनडीए का ताकत बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। युवाजना श्रामिका रैतु कांग्रेस पार्टी ( YSRCP) के संसदीय दल के नेता वी विजयसाई रेड्डी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इसके पहले साल 2024 में YSRCP को विधानसभा चुनावों में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस करारी हार के बाद पार्टी की ओर से किसी सदस्य द्वारा दूसरी बार इस्तीफा हुआ है।


वी विजयसाई रेड्डी के इस इस्तीफे के साथ ही गठबंधन में 3 इस्तीफा होने की वजह से एनडीए की सहयोगी तेलेगुदेशम पार्टी (TDP) को दिसंबर 2024 में उच्च सदन (राज्यसभा) में 2 सीटों के साथ अपना खाता खोलने में मदद मिली थी। इसके पहले साल 2019 में हुए विधानसभा चुनावों में वाईएसआरसीपी  की शिकस्त के बाद से ही पार्टी की बिलकुल गर्त की ओर चली जा रही है। इस दौरान 2 खाली सीटों में से एक बीजेपी को मिली थी। इसके साथ ही बीजेपी के राज्यसभा में कुल 98 सांसद हो गए हैं।


उच्च सदन में बढ़ेगी एनडीए की मजबूती

इस सीट को छोड़कर भी एनडीए ने 6 नामित और 2 निर्दलीय सदस्यों के साथ मिलकर उच्च सदन में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। उसके बाद उच्च सदन में एक और अतिरिक्त सीट मिलने से पार्टी की मजबूती बढ़ेगी, चाहे ये सीट टीडीपी को मिले, जनसेना पार्टी को मिले या फिर भारतीय जनता पार्टी को मिले। फिलहाल केंद्र के सत्तारूढ़ गठबंधन के पास 4 अन्य नामित सदस्यों को शामिल करने का ऑप्शन है। अगर केंद्र सरकार उन नामित सदस्यों भरने का फैसला करती है तो वो आराम से 4 और सीटें उच्च सदन की अपने नाम कर सकते हैं। राज्यसभा में कुल 12 नॉमिनेटेड कैटेगिरी में उच्च सदन की सीटें हैं।


आने वाले समय में खाली होंगी उच्च सदन में सीटें

इस साल आने वाले कुछ महीनों में राज्यसभा की कुछ सीटें और खाली होंगी। क्योंकि कुछ राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इसमें से कुछ सीटें जून और जुलाई में खाली होनी हैं। तमिलनाडु से जुलाई में राज्यसभा के 6 सांसदों का कार्यकाल पूरा होगा। इसमें से 3 सांसद डीएमके के हैं और पीएमके, एमडीएमके और एआईडीएमके के एक-एक सांसद हैं जिनका कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है। चूंकि मौजूदा समय नामित किए गए 8 राज्यसभा सदस्यों में से 2 सदस्य गुलाम अली और सतनम सिंह बंधु जिन्हें राष्ट्रपति ने नामित किया था, वो बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसलिए अब उन्हें पार्टी के शीर्ष नेताओं में गिना जाता है।  

यह भी पढ़ेंः वाईएसआरसीपी नेता विजयसाई रेड्डी ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 27 January 2025 at 14:10 IST