अपडेटेड 12 August 2024 at 18:51 IST
मोइद के बाद नवाब गिरफ्तार, राजभर बोले- अयोध्या रेप पर DNA की मांग करने वालों कन्नौज पर जांच हो जाए?
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सपा के नेता तो अयोध्या के मामले पर नार्को टेस्ट कराने की मांग कर रहे थे, DNA टेस्ट की मांग कर रहे थे, यहां भी DNA टेस्ट करा लें।
यूपी के अयोध्या में नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि कन्नौज में एक और नाबालिग से रेप की कोशिश की खबर सामने आ गई। आरोप समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह यादव पर लग रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को हिरासत में लिया है।
कन्नौज मामले मे यूपी सरकार में मंत्री और सोहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ का राज है, कोई भी गलत करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। कोई कितनी भी पहुंच रखता हो, चाहे वो मिनी मुख्यमंत्री कहा जाता रहा हो, चाहो वो अपने को अफलातून समझता हो, कानून अपना काम करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
कन्नौज मामले में भी DNA टेस्ट की मांग करें सपा नेता- ओपी राजभर
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता बताएं कि सफाईयां क्यों आ रही हैं, सपा के नेता तो अयोध्या के मामले पर नार्को टेस्ट कराने की मांग कर रहे थे, DNA टेस्ट की मांग कर रहे थे, यहां भी DNA टेस्ट करा लें। कोई भी इस तरह की हरकत करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी, बचेगा नहीं।
क्या है पूरा मामला?
रविवार (11 अगस्त) की रात 1:30 बजे UP 112 पर मैसेज मिलता है कि एक नाबालिग जिसकी उम्र महज 15 साल की है उसके टॉप उतार दिए गए हैं और उसके साथ गलत काम करने का प्रयास हुआ। शिकायत मिलते ही तत्काल प्रभाव से थाना पुलिस व PRV एक्शन मोड में आ गईं और मौके पर पहुंचकर देखा तो ग्राम बिनौरा रामपुर की रहने वाली नाबालिग अर्धनग्न अवस्था में मिली जिसने टॉप नही पहना हुआ था और उसके साथ रेप की कोशिश हुई। इस दौरान कमरे में नवाब यादव, सपा नेता जिसने लोअर नहीं पहना था इनर वियर में बेड पर लेटा हुआ मिला और लड़की की बुआ पूजा तोमर पत्नी पुष्पेंद्र सिंह निवासी बिनौरा रामपुर उम्र 38 वर्ष मिली।
इसे भी पढ़ें: 'डिंपल यादव का करीबी नवाब सिंह अर्धनग्न अवस्था में कैमरे में कैद फिर भी सपाई...', BJP नेता का हमला
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 12 August 2024 at 18:13 IST