अपडेटेड 23 June 2023 at 16:07 IST
सांसद Ravi Kishan बोले- अगले लोकसभा चुनाव में अपने बलबूते पर 400 सीटें जीतेगी बीजेपी
Gorakhpur से भारतीय जनता पार्टी सांसद रवि किशन ने दावा किया कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी अपने बलबूते पर 400 सीटें जीतेगी।
MP Ravi Kishan News : गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रवि किशन ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी अपने बलबूते पर 400 सीटें जीतेगी।
रवि किशन ने जिले के चौकियां मोड़ पर संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया है कि वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा अपने बलबूते 400 सीटों पर चुनाव जीतेगी।
किशन ने कहा, "हम 400 सीटें जीतेंगे। विपक्ष बुरी तरह से चुनाव हारेगा। चुनाव आने दीजिए। देश में कुल 40 चेहरे टीवी और अखबार में आकर मोदी सरकार की मुखालिफत कर रहे हैं। मोदी 140 करोड़ लोगों की आवाज हैं।" उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि महलों में पैदा हुए लोग मोदी के सामने टिक नहीं पाएंगे।
यह भी पढ़ें : 15 स्टैंडिंग ओवेशन, 79 बार बजी तालियां... करीब 1 घंटे तक PM Modi के अद्भुत भाषण को दुनिया ने सुना
भाजपा सांसद ने शुक्रवार को पटना में आयोजित होने जा रही विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक पर तंज करते हुए कहा है कि डरा हुआ विपक्ष एक साथ आया है और विपक्षी दलों के नेता पटना में अपने स्वार्थ के लिए जुट रहे हैं।
Published By : Press Trust of India (भाषा)
पब्लिश्ड 23 June 2023 at 15:11 IST