अपडेटेड 22 July 2024 at 14:14 IST

पीला कुर्ता, पीली ही साइकिल... अनोखे अंदाज में संसद पहुंचे ये सांसद, खींच लिया सबका ध्यान

अप्पाला नायडू कोलिसेट्टी आंध्र प्रदेश की विजयनगरम लोकसभा सीट से सांसद चुनकर आए हैं। वो सोमवार को मानसून सत्र के लिए पीले कुर्ते में पीली साइकिल पर संसद पहुंचे।

Follow :  
×

Share


TDP MP Appala Naidu Kalisetti | Image: Video Grab

TDP MP Appala Naidu Kalisetti: 22 जुलाई से संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है। सत्र के पहले दिन आंध्र प्रदेश से आने वाले सांसद अप्पाला नायडू कोलिसेट्टी ने अपने अनोखे अंदाज से सभी का ध्यान खींच लिया। तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के सांसद अप्पाला नायडू कालिसेट्टी आज साइकिल से संसद पहुंचे तो लोग उन्हें देखने ही रह गए।

टीडीपी सांसद अप्पाला नायडू कालिसेट्टी सोमवार को साइकिल से दिल्ली स्थित संसद भवन गए। संसद सत्र में हिस्सा लेने के लिए जाते समय टीडीपी सांसद के अपारंपरिक परिवहन के तरीके ने सभी का ध्यान खींचा। वीडियो में देखा गया कि पीले रंग का कुर्ता और सफेद पैंट पहने अप्पाला नायडू पीले रंग की साइकिल लेकर पहुंचे थे।

पहली बार सांसद बने हैं अप्पाला नायडू

अप्पाला नायडू आंध्र प्रदेश की विजयनगरम लोकसभा सीट से सांसद चुनकर आए हैं। अप्पाला नायडू एचेरला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहते थे, जो गठबंधन सहयोगियों के बीच हुए सीट बंटवारे के तहत बीजेपी को मिली थी। ऐसे में चंद्रबाबू नायडू ने अप्पाला नायडू को लोकसभा के लिए टिकट दिया था। ये उनका पहला चुनावी मुकाबला था, जिसमें उन्होंने वाईएसआरसीपी के बेलाना चंद्रशेखर के खिलाफ 2.4 लाख वोटों से जीत हासिल की।

पत्रकारिता से शुरू किया था करियर

अप्पाला नायडू, जिन्होंने एक पत्रकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था, दो दशक पहले टीडीपी में शामिल हुए और पोंडुरु मार्केटिंग कमेटी के अध्यक्ष बने। बाद में उन्होंने विजयनगरम में टीडीपी उत्तर आंध्र प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी के रूप में काम किया। 49 वर्षीय नेता तुरपु कापू समुदाय से आते हैं, जिसकी विजयनगरम लोकसभा क्षेत्र में अच्छी खासी आबादी है, जिसके अंतर्गत विजयनगरम, गजपतिनगरम, बोब्बिली, नेल्लीमारला, चीपुरुपल्ली, एचेरला और राजम विधानसभा क्षेत्र आते हैं।

यह भी पढ़ें: 'ढाई घंटे तक प्रधानमंत्री का गला...' बजट सत्र से पहले विपक्ष पर गुस्सा हुए मोदी

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 22 July 2024 at 14:14 IST