अपडेटेड 30 April 2025 at 17:50 IST

मोदी सरकार के जाति जनगणना के फैसले के बाद तेजस्वी की आई पहली प्रतिक्रिया कहा- 'ये हमारे पुरखों की जीत', कर डाली बड़ी मांग

Caste Census: केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) ने जनगणना (Census) के साथ जातिगत जनगणना (Caste Census) कराने का फैसला लिया है।

Follow :  
×

Share


Tejashwi yadav on caste census | Image: X

Caste Census: केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) ने जनगणना (Census) के साथ जातिगत जनगणना (Caste Census) कराने का फैसला लिया है। केंद्र सरकार के फैसले पर बिहार (BIHAR) के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) ने कहा हम लोग जब 65 फ़ीसदी आरक्षण (Reservation) पर आए थे, जो फाइंडिंग्स बिहार में आई थी, जाति जनगणना हम लोगों ने जो कराई थी, उसके आधार पर 65 फ़ीसदी आरक्षण दिया था। हम लोगों की लगातार मांग रहे और हमारी कैबिनेट ने जो महागठबंधन की सरकार थी, कैबिनेट ने सिफारिश भी भारत सरकार को भेजी थी कि बिहार में जो आरक्षण की सीमा बढ़ाई गई है, उसको अनुसूची 9 में डाला जाए लेकिन अब तक भारत सरकार ने काम नहीं किया है और उसको कोर्ट में भाजपा ने फंसाने का काम किया है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि जातिगत जनगणना कभी भी हो हम तो इसके पक्षधर हैं। यह हमारी ही मांग है, यह हमारी ही जीत है, यह लालूजी की जीत है, यह हमारे पुरखों की जीत है, यह समाजवादियों की जीत है। हमारे एजेंट की ही बात आज भाजपा कर रही है जो कल तक कहती थी कि नहीं करेंगे। यह ताकत है हम लोगों की और जब भी जगनणना होगी, जाति आधारित जनगणना होगी, परिसीमन से पहले होना चाहिए और उसमें जो रिपोर्ट निकलकर सामने आएंगे उसके हिसाब से पिछड़े और अति पिछड़ों का पार्लियामेंट में विधानसभा में सीटों को आरक्षित करना होगा, जिस प्रकार से दलित भाइयों का है और आदिवासियों भाइयों का है।

जातिगत जनगणना फैसले के लिए पीएम मोदी के बधाई- सम्राट चौधरी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मैं जातिगत जनगणना के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं। बिहार और पूरा देश नरेंद्र मोदी को बधाई दे रहा है जिन्होंने जाति जनगणना को जनगणना के साथ जोड़ने का काम किया है। बिहार और पूरा देश आज नरेंद्र मोदी को विशेष तौर पर बधाई दे रहा है और साथ ही साथ क्योंकि कई पार्टी सिर्फ जाति जनगणना का राजनीतिकरण करने का काम कर रही थी इसलिए आज में पीएम मोदी को फिर से बधाई देता हूं।  

इसे भी पढ़ें: जातीय जनगणना कराएगी मोदी सरकार, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 30 April 2025 at 17:47 IST