अपडेटेड 17 January 2022 at 20:30 IST
'रिपब्लिक डे' परेड पर झांकी हटाए जाने को लेकर MK स्टालिन ने लिखा PM मोदी को पत्र, की यह मांग
तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस से राज्य की झांकी को बाहर करने को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा है।
MK Stalin wrote a letter to PM Modi : तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Chief Minister MK Stalin) ने राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस (Republic Day) से राज्य की झांकी को बाहर करने को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा है। बता दें कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिखकर राज्य को नई दिल्ली में 26 जनवरी को होने वाले समारोह में भाग लेने के अवसर से वंचित किए जाने पर अपनी 'गहरी निराशा' व्यक्त की है।
लेटर में स्टालिन ने कहा है कि रक्षा मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस परेड के लिए झांकी का विषय '75-स्वतंत्रता संग्राम में भारत' के रूप में प्रस्तावित किया था। वहीं 75 पर विचार, 75 पर उपलब्धियां, 75 पर कार्रवाई और 75 पर संकल्प'। साथ ही तमिलनाडु ने वीओ चिंदंबरनार, सुब्रमण्यम भारती, रानी वेलु जैसे राज्य के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों को दर्शाते हुए 'स्वतंत्रता संग्राम में तमिलनाडु' का चयन करते हुए कई रेखाचित्र भी प्रस्तुत किए थे। ।
इससे पहले, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक पत्र में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के लिए राज्य की प्रस्तावित झांकी को बाहर करने के केंद्र सरकार के फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था।
COVID स्पाइक के बीच गणतंत्र दिवस समारोह में किए गए बदलाव
भारत में बढ़ते COVID-19 मामलों के बीच, गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और अन्य संबंधित मंत्रालयों ने एक बैठक की जिसमें गणतंत्र दिवस समारोह में काफी बदलाव किए गए है।
जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस समारोह 2021 में लगाए गए प्रतिबंधों काफी कड़े नियमों के साथ पालन किए जाएगें, जिसमें विजिटर की संख्या 24,000 लोगों तक सीमित होगी। पिछले साल की तरह, इस बार भी, परेड में महामारी के कारण मुख्य अतिथि के रूप में कोई विदेशी गणमान्य व्यक्ति नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि, भारत को जोड़ने के लिए उज्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिज़ गणराज्य और ताजिकिस्तान के नेताओं को आमंत्रित करने की योजना है।
इसे भी पढ़ें : Goa Elections: कांग्रेस ने TMC के साथ गठबंधन की खबरों पर लगाया ब्रेक, सरकार बनाने पर जताया भरोसा
Published By : Priya Gandhi
पब्लिश्ड 17 January 2022 at 20:30 IST