अपडेटेड 4 September 2024 at 20:55 IST

CM स्टालिन निकले साइकिल के सफर पर, राहुल गांधी के सवाल पर क्यों बोले? मेरी तरफ से मिठाई का डिब्बा...

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के साथ सोशल मीडिया पर बड़ी मजेदार बातचीत हुई है, जो वायरल हो रही है।

Follow :  
×

Share


राहुल गांधी के सवाल पर स्टालिन ने क्यों कही मिठाई का डिब्बा देने की बात? | Image: X

MK Stalin Invite Rahul Gandhi For Lunch: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और तमिलनाडु (Tamilnadu) के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) के बीच सोशल मीडिया पर बड़ी मजेदार बातचीत हुई है, जो काफी वायरल हो रही है। 

दरअसल राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एमके स्टालिन (MK Stalin) के एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी थी और उनसे एक बात पूछी थी, जिसके जवाब में एमके स्टालिन (MK Stalin) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को खाने पर बुला लिया है। इंडी गठबंधन में कांग्रेस के सहयोगी DMK के अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और राहुल गांधी के बीच काफी अच्छी ट्यूनिंग है, जो इस बातचीत में साफ दिखी।

Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने कही थी साइकलिंग की बात

दरअसल एमके स्टालिन (MK Stalin) ने सोशल मीडिया पर साइकलिंग का एक वीडियो डाला था, जिसमें वो समुद्र किनारे साइकलिंग करते नजर आ रहे हैं। स्टालिन (Stalin) ने पैंट और जैकट पहन रखी है। उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा-

शाम की शांति नए सपनों के लिए मंच तैयार करती है।

स्टालिन का ये वीडियो देखकर राहुल गांधी खुद को रोक नहीं पाए और स्टालिन से पूछ लिया कि वो चेन्नई में उनके साथ कब साइकलिंग पर जाएंगे। राहुल ने स्टालिन के पोस्ट पर रिपोस्ट करते हुए लिखा- 

भाई, हम चेन्नई में एक साथ कब साइकिल चला रहे हैं? 

इसके कुछ देर बाद CM स्टालिन ने राहुल गांधी के इस पोस्ट का रिप्लाई किया और बड़ी मजेदार बात कह दी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक साथ साइकलिंग का न्योता तो स्वीकार किया ही, साथ ही उन्होंने लंच के लिए बुला लिया।

स्टालिन ने इस पोस्ट में लिखा- 

भाई, राहुल गांधी जब भी आप खाली हों, आइए एक साथ सवारी करें और चेन्नई के दिल का पता लगाएं। मेरी तरफ से मिठाई का डिब्बा अभी बाकी है। साइकिल चलाने के बाद, आइए मेरे घर पर मिठाइयों के साथ स्वादिष्ट दक्षिण भारतीय भोजन का आनंद लेते हैं। 

बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव में DMK ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में कांग्रेस को क्रमश: 9 और 1 सीट दी थी। 

ये भी पढ़ें- Delhi MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में AAP को बड़ा झटका, 12 में 7 जोन में BJP ने फहराया परचम

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 4 September 2024 at 20:55 IST