अपडेटेड 16 February 2024 at 16:10 IST

RSS पर ममता बनर्जी ने बोला हमला तो मिथुन चक्रवर्ती ने संभाला मोर्चा, कहा- 'ऐसी कोई संस्था है जो...'

West Bengal : मिथुन ने कहा, 'कुछ भी करो आप हमेशा आरएसएस को लेकर आते हो। आप किसी भी ऐसी संस्था का नाम बताइए जिसने देश के लिए इतने सैक्रिफाइस किए हों।'

Follow :  
×

Share


A file photo of Mithun chakraborty | Image: Instagram

Mithun Chakraborty : पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में बीते कई दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में महिलाएं सड़कों पर उतरी हैं। दरअसल प्रदर्शनकारी महिलाएं तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों को गिरफ्तार किए जाने की मांग कर रही हैं। इस मामले पर ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा कि संदेशखाली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का गढ़ बन गया है। ममता के बयान पर बीजेपी हमलावर है, अब बीजेपी नेता और बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने पलटवार किया है।  

बॉलीवुड एक्टर ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा- 'इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता है। पूरे भारत में आरएसएस है। ये निगेटिव फोर्स नहीं है आरएसएस एक पॉजीटिव फोर्स है संदेशखाली में महिलाओं की आवाज को दबाया जा रहा है।' मिथुन ने आगे कहा कि 'कुछ भी करो आप हमेशा आरएसएस को लेकर आते हो। आप किसी भी ऐसी संस्था का नाम बताइए जिसने देश के लिए इतने सैक्रिफाइस किए हों।'

पश्चिम बंगाल में पुलिस जो कर रही है उसे क्या कहेंगे?- मिथुन चक्रवर्ती

मिथुन चक्रवर्ती ने हमला जारी रखते हुए आगे कहा, 'कल बीजेपी की सरकार नहीं होगी तो ईडी का क्या वो तो अपना काम कर रही है। पश्चिम बंगाल में जो पुलिस कर रही है उसे क्या कहा जाएगा?' इसके पहले संदेशखाली में पिछले कई दिनों से महिलाएं सड़कों पर उतर गई हैं और टीएमसी नेता की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं।

ममता ने विधानसभा में साधा था RSS पर निशाना

इसके पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में RSS पर निशाना साधते हुए कहा था, 'संदेशखाली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का गढ़ बन गया है, जिसे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए वैचारिक प्रेरणा माना जाता है।' ममता ने आगे कहा था कि संदेशखाली में ये बात सामने आई है कि कैसे वहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को लाया गया और कैसे एक प्लान के तहत वहां हिंसा भड़काई गई। उन्होंने ये भी कहा था कि बीजेपी इस संवेदनशील इलाके में अल्पसंख्यकों के सामने आदिवासियों को खड़ा करने की कोशिश कर रही है।

प्रदर्शनकारी महिलाएं कर रहीं TMC नेता की गिरफ्तारी की मांग

संदेशखाली में प्रदर्शनकारी महिलाओं की एक ही मांग है कि टीएमसी नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी की जाए। क्यों कि टीएमसी नेता और उनके सहयोगियों के खिलाफ हिन्दू महिलाओं के साथ जबरन यौन उत्पीड़न सहित कई लोगों की जमीनों पर कब्जा करने के आरोप लगाए गए हैं। 

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 16 February 2024 at 16:02 IST