अपडेटेड 4 March 2025 at 09:55 IST

'मुसलमानों के साथ सौतेला व्यवहार...', रमजान के बीच ऐसा क्यों बोलीं मायावती? योगी सरकार को घेरा

रमजान के बीच लाउडस्पीकर को लेकर चल रहे अभियान पर मायावती ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मुसलमानों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया।

Follow :  
×

Share


बसपा प्रमुख मायावती | Image: ANI

BSP Chief Mayawati Statement: बहुजन समाज पार्टी (BSP) मायावती इन दिनों अपने बड़े फैसलों के चलते सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद मायावती एक्शन मोड़ में दिख रही हैं। अब रमजान के बीच यूपी से लाउडस्पीकर हटाने पर आलोचना की है। उन्होंने इसके लिए योगी सरकार को घेरा।

वैसे तो उत्तर प्रदेश में अक्सर लाउडस्पीकर को लेकर समय-समय पर अभियान चलता रहता है। हालांकि इस बार  रमजान के बीच नया बवाल शुरू हो गया। CM योगी के सख्त निर्देशों के बीच यूपी में अवैध लाउडस्पीकर को लेकर कार्रवाई की जा रही है।

मायावती ने दी तीखी प्रतिक्रिया

रमजान के बीच लाउडस्पीकर को लेकर चल रहे अभियान पर मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मुसलमानों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया।

मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "भारत सभी धर्मों को सम्मान देने वाला धर्मनिरपेक्ष देश है। ऐसे में केंद्र व राज्य सरकारों को बिना पक्षपात के सभी धर्मों के मानने वालों के साथ एक जैसा बर्ताव करना चाहिए, किन्तु अब मुसलमानों के साथ धार्मिक मामलों में भी जो सौतेला रवैया अपनाया जा रहा है, यह न्यायसंगत नहीं।"

उन्होंने आगे लिखा, "सभी धर्मों के पर्व-त्योहारों आदि को लेकर पाबंदियां और छूट से सम्बंधित जो नियम-कानून हैं उन्हें बिना पक्षपात एक जैसा लागू होना चाहिए, जो ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है। इससे समाज में शांति व आपसी सौहार्द बिगड़ना स्वाभाविक, जो अति-चिंतनीय है। सरकारें इस ओर जरूर ध्यान दें।"

UP में अवैध लाउडस्पीकर पर एक्शन

बीते दिनों CM योगी ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की थीं, जिसमें उन्होंने अवैध लाउडस्पीकर पर कार्रवाई करने की बात कही। CM ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर अवैध लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की शिकायतें कई इलाकों से मिल रही हैं। इस समस्या के समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि लाउडस्पीकर की आवाज धार्मिक स्थलों के परिसर से आगे नहीं जानी चाहिए। अगर उल्लंघन होता है, तो नोटिस जारी करें और उन्हें हटाने के लिए कॉर्डिनेशन करें। अगर गैर-अनुपालन जारी रहता है तो नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई करें।

CM योगी के निर्देशों का यूपी पुलिस पालन कर रही है। प्रदेश में जगह-जगह से नियमों का उल्लंघन करने वाले लाउडस्पीकर को हटाया जा रहा है, जिसको लेकर बवाल मचा है।

यह भी पढ़ें: औरंगजेब की तारीफ कर बुरे फंसे अबू आजमी, मुंबई में सपा नेता के खिलाफ FIR दर्ज, बयान पर विरोध जारी

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 4 March 2025 at 09:55 IST