अपडेटेड 7 April 2025 at 19:56 IST
Waqf Bill: वक्फ कानून का विरोध करने वालों को मौलाना रशीदी ने दे डाली चेतावनी, कहा-ऐलान मत कीजिए, मुझे जो डर था वो शुरू हो गया
मौलाना साजिद रशीदी ने भी वक्फ बिल के खिलाफ अपने तमाम मुस्लिम संगठनों को से आह्वान किया है कि वो शांति पूर्वक तरीकों से इस बिल का विरोध करें।
वक्फ बिल को लेकर एक ओर जहां पूरे देश के ज्यादातर मुसलमानों और विपक्षी नेताओं ने विरोध का आह्वान किया है तो वहीं कुछ मुस्लिम नेता ऐसे भी हैं जो वक्फ बिल पर शांतिपूर्वक विरोध जताने की बात कर रहे हैं और किसी भी तरह के दंगे फसाद से बचने की सलाह दे रहे हैं। मौलाना साजिद रशीदी ने भी वक्फ बिल के खिलाफ अपने तमाम मुस्लिम संगठनों को से आह्वान किया है कि वो शांति पूर्वक तरीकों से इस बिल का विरोध करें। किसी के बहकाने में आकर कोई ऐसा कदम न उठाएं जो सरकार के खिलाफ हो। क्योंकि कुछ अराजक तत्व इस बात की निगरानी में छिपे बैठे हैं कि जैसे ही मुस्लिम समाज के लोग बिल का विरोध करने उतरे हम उनकी आड़ में सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाएं और इसके बाद मुसलमानों पर ये इलजाम आए।
मौलाना साजिद रशीदी ने कहा, 'वक्फ बिल को लेकर पर्सनल बोर्ड और दीगर मुस्लिम तंजीमों की तरफ से जो सड़कों पर निकलने का आह्वान किया गया उसके लिए मैंने पहले ही बोला था कि जब पब्लिक सड़कों पर निकलेगी उनको संभालना मुश्किल हो जाएगा जिसका नतीजा हुआ मणिपुर में बीजेपी के एक सांसद का घर जला दिया गया। मैं ये नहीं कहता कि ये वक्फ बिल का विरोध करने वालों ने जला दिया होगा। लेकिन कुछ लोग हैं जो इस मौके के इंतजार में होंगे कि मुसलमान सड़कों पर वक्फ बिल का विरोध करने के लिए उतरें और हम फायदा उठाकर सरकारी संपत्ति, सरकारी लोगों और बीजेपी के लोगों को निशाना बनाएं और सारा इलजाम जो है वो मुसलमानों पर जाए।'
मुझे जिस बात का डर था वही होने लगाः मौलाना साजिद रशीदी
मौलाना साजिद रशीदी ने आगे कहा, 'मुझे इसी बात का डर था और ये डर सामने आने लगा इसलिए मैं तमाम मुस्लिम तंजीमों और जमातों से एक आह्वान करना चाहता हूं कि अल्लाह के लिए विरोध प्रदर्शन करो यह आपका अधिकार है लेकिन बहुत ही सोच समझकर उसका दुरुपयोग होगा मिसयूज होगा। सारा इलजाम मुसलमानों पर जाएगा और मुसलमान बच्चों को जेल में डाला जाएगा। मुसलमान बच्चों की जानें भी जा सकती हैं ये सोच लीजिए। अगर आपको विरोध करना ही हो तो अपनी अगुवई में कुछ रहनुमा साथ हों और कानूनी तरीके से जो संविधान कहता है किसी को नुकसान पहुंचाए बगैर अगर करना है तो करिए कोई मना नहीं करेगा।'
मुस्लिम जमातों से मौलाना साजिद रशीदी की अपील
मौलाना साजिद रशीदी ने अपनी मुस्लिम जमातों से इस बात की अपील की है, 'वक्फ बिल के खिलाफ कोई विरोध प्रदर्शन कीजिएगा भी तो अपनी अगुवई में कुछ रहनुमाओं के साथ जाएं इसे आवारा मत छोड़िये ऐलान मत कीजिए कि सब लोग सड़कों पर आ जाएं उसका नुकसान होगा जो शुरू हो गया है मुझे इसी बात का डर था जो शुरू हो गया है। इसलिए ये तंजीमों वाले समझें, पर्सनल बोर्ड जमीयत के लोग, जमात-ए-इस्लामी, जमात-ए-अहले हदीस के लोग समझें कि हमें कैसे करना है? मुनज्जम तरीके से करना है तो कीजिए नहीं तो आवारा छोड़कर लोगों को इस तरह का एहतियाज नहीं होना चाहिए इससे नुकासानात होंगे।'
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 7 April 2025 at 19:56 IST