अपडेटेड 2 March 2023 at 11:37 IST
महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने विशेषाधिकार समिति गठित की
Maharashtra Assembly: महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने निचले सदन की विशेषाधिकार समिति गठित की है।
| Image:
self
Maharashtra Assembly: महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने बुधवार को 2024-24 के लिए निचले सदन की विशेषाधिकार समिति गठित की।
इस 15 सदस्यीय समिति में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के तीन विधायक, कांग्रेस के दो विधायक, सत्तारूढ़ गठबंधन का समर्थन करने वाले दो निर्दलीय विधायक, एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के दो विधायक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के छह विधायक शामिल हैं।
गौरतलब है कि शिवसेना के उद्धव ठाकरे धड़े के किसी विधायक को समिति में जगह नहीं मिली।
Published By : Asian News International (ANI)
पब्लिश्ड 2 March 2023 at 11:47 IST