अपडेटेड 27 September 2023 at 13:45 IST

कमलनाथ के गढ़ में बीजेपी का बड़ा दांव, कौन है मोनिका बट्टी, जिन्हेंअमरवाड़ा सीट पर मिला टिकट

मोनिका गोंडवाना से पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी की बेटी हैं, जिनका अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में खासा प्रभाव रहा है।

Follow :  
×

Share


मोनिका बट्टी को बीजेपी ने दिया टिकट/ PC: X- @BJP4MP | Image: self

Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनाव को लेकर सभी पार्टियां एक्शन मोड़ में आ चुकी हैं। बीजेपी एक के बाद एक अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर रही है। इस बीच पार्टी ने बड़ा दांव चलते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ से उन्हें चुनौती देने के लिए मोनिका बट्टी को अमरवाड़ा सीट से मैदान में उतारा है। 

खबर में आगे पढ़ें...

  • अमरवाड़ा से मोनिका बट्टी को मैदान में उतारा
  • पूर्व विधायक मनमोहन शाह की हैं बेटी
  • एमपी चुनाव में बीजेपी के अनूठे प्रयोग

मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में बीजेपी ने केवल एक ही उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया और वो थीं मोनिका बट्टी, जिन्हें पार्टी ने एमपी की अमरवाड़ा सीट से टिकट दिया। 

अमरवाड़ा सीट पर रहा है पिता का प्रभाव

मोनिका बट्टी अभी कुछ दिनों पहले ही बीजेपी में शामिल हुई थीं। 19 सितंबर को मोनिका बट्टी ने बीजेपी का दामन थामा था। वह गोंडवाना से पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी की बेटी हैं, जिनका अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में खासा प्रभाव रहा है। उन्होंने भी कमलनाथ को सीधी चुनौती दी है। 

कोरोना काल में मनमोहन सिंह बट्टी का निधन

मनमोहन शाह बट्टी बालाघाट के बैहर में पंचायत इंस्पेक्टर रहे हैं। बट्टी ने अपनी नौकरी छोड़कर राजनीति में प्रवेश किया था। वह सुर्खियों में तब आए जब साल 2003 में हुए विधानसभा चुनावों में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़कर कांग्रेस-बीजेपी दोनों को हरा दिया था। हालांकि 2008 में हुए चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। मनमोहन शाह बट्टी ने अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी का गठन किया था। हालांकि साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते उनका निधन हो गया था। इसके बाद पार्टी की कमान उनकी बेटी मोनिका ने संभाली ली थी। 

वहीं, मध्य प्रदेश में चुनाव से ठीक पहले मोनिका बट्टी बीजेपी से शामिल हो गईं। इसके बाद अब पार्टी ने उन्हें अमरवाड़ा सीट से मैदान में उतार दिया है।

3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को टिकट

गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी ने बीते दिनों ही 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। इस दौरान बीजेपी ने अनूठा प्रयोग करते हुए 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को चुनाव लड़ने का टिकट दिया है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को नरसिंहपुर और फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास सीट से मैदान में उतारा गया है। पहली लिस्ट में भी पार्टी ने 39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था।  

यह भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- हमें Congress का सूपड़ा साफ करने के लिए चुनावी मैदान में उतारा गया है

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 27 September 2023 at 13:44 IST