अपडेटेड 7 December 2024 at 17:08 IST
अखिलेश यादव की बगल में बैठने को बेचैन अयोध्या के अवधेश, संसद में बदली है सीट; बोले- सच कहूं तो...
अवधेश प्रसाद की लोकसभा में सीट बदली है। इसको लेकर अयोध्या के सांसद अवधेश कहते हैं कि अखिलेश यादव मेरा सम्मान करते हैं। विधानसभा में भी मुझे बगल में बैठाते थे।
Awadhesh Prasad: लोकसभा में नई सीटिंग अरेंजमेंट से समाजवादी पार्टी नाराज है। अखिलेश यादव एकमात्र पहली पंक्ति में बैठने वाले लीडर बचे हैं। ऐसे में पार्टी इसका विरोध कर रही है। खासकर अयोध्या के सांसद और अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले अवधेश प्रसाद बेचैन हैं। वो इसलिए भी कि नई सीटिंग अरेंजमेंट के हिसाब से अवधेश को भी अखिलेश यादव के पास और पहली पंक्ति में बैठने का मौका नहीं मिल रहा है।
सपा सांसद अवधेश प्रसाद कहते हैं, 'शुरू में मैं लोकसभा में राहुल गांधी और अखिलेश यादव के साथ अगली पंक्ति में बैठता था। नई सीटिंग अरेंजमेंट में सपा से सिर्फ अखिलेश यादव को ही अगली पंक्ति में सीट दी गई है, जिसका उन्होंने कड़ा विरोध किया है। हमने लोकसभा अध्यक्ष से भी बात की है। सच कहूं तो मेरे मन में ऐसा कुछ नहीं है। लेकिन अखिलेश यादव मेरा सम्मान करते हैं। विधानसभा में भी वो मुझे अपने बगल में बैठाते थे।'
शीतकालीन सत्र के दौरान बदली सीट व्यवस्था
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान नई सीटिंग व्यवस्था की गई है। लोकसभा सचिवालय की तरफ से 29 नवंबर को बैठने की व्यवस्था पर एक आंतरिक परिपत्र जारी किया गया। बताया जाता है कि पार्टियों से मिले इनपुट के आधार पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के कार्यालय ने सांसदों की सीटें या विभाजन संख्या तय की है। हालांकि लोकसभा में नई बैठने की व्यवस्था ने सदस्यों में असंतोष पैदा किया है।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव अग्रिम पंक्ति में बंदोपाध्याय के बगल में बैठेंगे, लेकिन उनकी पार्टी के फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद को दूसरी पंक्ति में सीट मिली है। टीएमसी सांसद सदन के बीच में बैठेंगे, जो 17वीं लोकसभा में उनकी पिछली सीटों से और दूर है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी 8वें ब्लॉक में एक प्रमुख सीट पर बैठे हैं, जो सत्ता पक्ष की बेंच पर प्रधानमंत्री और वरिष्ठ मंत्रियों के सामने है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह को सत्ता पक्ष की बेंचों में पहली तीन सीटें आवंटित हैं।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 7 December 2024 at 17:08 IST