अपडेटेड 22 March 2024 at 16:14 IST

Lok Sabha elections: TDP ने उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी

Lok Sabha elections: तेदेपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

Follow :  
×

Share


टीडीपी सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू | Image: PTI

Lok Sabha elections: तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने आंध्र प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 13 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। पार्टी ने हाल ही में युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआर) से अलग हुए दो सासंदों को भी टिकट दी है।

पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली पार्टी ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 11 और सीटों पर उम्मीदवारों की तीसरी सूची भी जारी की है। राज्य में विधानसभा चुनाव 13 मई को लोकसभा चुनाव के साथ ही होंगे।

नरसरावपेटा सीट से वाईएसआरसीपी के लोकसभा सदस्य एल श्रीकृष्ण देवरायुलु को उसी निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया, जबकि वाईएसआरसीपी के राज्यसभा सदस्य वी प्रभाकर रेड्डी नेल्लोर से चुनाव लड़ेंगे। तेदेपा ने अब तक 139 विधानसभा सीटों और 13 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।

विधानसभा की पांच और सीट तथा लोकसभा की चार सीट के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होना बाकी है। आंध्र प्रदेश में तेदेपा राजग के साथ हुए गठबंधन के तहत विधानसभा की 144 सीट और लोकसभा की 17 सीट पर चुनाव लड़ेगी।

राजग ने हाल ही में तेदेपा के साथ सीट-बंटवारे को लेकर समझौता किया था, जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आंध्रप्रदेश में छह लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि तेदेपा लोकसभा की 17 सीट और विधानसभा की 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

समझौते के तहत, अभिनेता-राजनेता पवन कल्याण की जनसेना दो लोकसभा और 21 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आंध्र प्रदेश में कुल 25 लोकसभा और 175 विधानसभा सीटें हैं।

ये भी पढ़ें: Bihar Board 10th, 12th Result 2024: कब आएगा बिहार बोर्ड का रिजल्ट? कहां कर सकेंगे चेक... जानिए सबकुछ

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 22 March 2024 at 13:45 IST