अपडेटेड 8 November 2021 at 13:05 IST

Lal Krishna Advani Birthday: लालकृष्ण आडवाणी 94 साल के हुए, 14 साल की उम्र में ही RSS से जुड़े; निभाई BJP के उदय में मुख्य भूमिका

बीजेपी के सह-संस्थापकों में से एक और पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (LK Advani Birthday) का आज जन्मदिन है। आडवाणी अब 94 साल के हो गए हैं।

Follow :  
×

Share


Credit- ANI | Image: self

बीजेपी के सह-संस्थापकों में से एक और पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (LK Advani Birthday) का आज जन्मदिन है। आडवाणी अब 94 साल के हो गए हैं। आडवाणी लंबे समय से राजनीति में हैं और बीजेपी (BJP) को ऊंचाई तक पहुंचाने में उनकी बड़ी भूमिका रही। 8 नवंबर 1927 को कराची (मौजूदा पाकिस्तान) में जन्मे आडवाणी 1998 से 2004 तक बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में गृह मंत्री थे।

यह भी पढ़ें: LK Advani Birthday: 94 साल के हुए आडवाणी, PM मोदी से लेकर तमाम राजनीतिक हस्तियों ने दी जन्मदिन की बधाई

उन्होंने 2002 से 2004 तक अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के अधीन उप प्रधानमंत्री के रूप में भी कार्य किया। आडवाणी का बीजेपी को भारतीय राजनीति में एक प्रमुख पार्टी बनाने में योगदान सर्वोपरि बताया जाता है। वह कई बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे चुके हैं। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काफी लंबे वक्त से सदस्य हैं।

आडवाणी को बीजेपी को खड़ा करने और उसे राष्ट्रीय स्तर तक लाने का सबसे ज्यादा श्रेय जाता है। आडवाणी कभी बीजेपी का कर्णधार, कभी लौह पुरुष तो कभी पार्टी का असली चेहरा कहा गया। लालकृष्ण आडवाणी कुल मिलाकर बीजेपी के अभी तक के इतिहास का अहम अध्याय हैं। साल 1951 में जब डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना की, तभी से 1957 तक लालकृष्ण आडवाणी पार्टी के सचिव रहे। साल 1973 से 1977 तक आडवाणी भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष रहे। 

यह भी पढ़ें: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का जन्मदिन आज; PM मोदी, गृहमंत्री ने उनके घर जाकर काटा केक

साल 1980 में वह बीजेपी की स्थापना के बाद से 1986 तक पार्टी के महासचिव रहे और 1986 से 1991 तक बीजेपी के अध्यक्ष पद का उत्तरदायित्व संभाला। आडवाणी तीन बार बीजेपी के अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं। वह 4 बार संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा के सदस्य रहे, जबकि 5 बार लोकसभा सांसद चुके नए। साल 1977 से 1979 तक पहली बार वह केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बने और सूचना प्रसारण मंत्री का दायित्व संभाला।

आडवाणी ने अभी तक के राजनीतिक जीवन में सत्ता का जो सर्वोच्च पद संभाला है वह है एनडीए शासनकाल के दौरान उपप्रधानमंत्री का। आडवाणी साल 1999 में एनडीए की सरकार बनने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी के नेत़ृत्व में केंद्रीय गृहमंत्री बने थे। इसके बाद इसी सरकार में उन्हें 29 जून 2002 को उपप्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी मिली थी।

यह भी पढ़ें: अकाली दल का आरोप- 'चन्नी सरकार ने पंजाब DGP को बादल परिवार को बेअदबी मामले में फंसाने का निर्देश दिया'

आडवाणी की जिंदगी 

8 नवंबर 1927 को वर्तमान पाकिस्तान के कराची में आडवाणी का जन्म हुआ था। उनके पिता का नाम केडी आडवाणी और मां का नाम ज्ञानी आडवाणी था। आडवाणी की शुरुआती पढ़ाई लाहौर में ही हुई। विभाजन के बाद वह भारत आ गए थे। भारत आकर आडवाणी ने मुंबई के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से लॉ की पढ़ाई की। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे और आज भी संघ के सदस्य हैं। आडवाणी का 25 फरवरी 1965 को 'कमला आडवाणी' के साथ विवाद हुआ था। लालकृष्ण आडवाणी के दो बच्चे हैं।

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 8 November 2021 at 13:03 IST