अपडेटेड 5 May 2022 at 11:15 IST

Lalitpur Rape Case: अखिलेश यादव ने की बीजेपी सरकार की आलोचना; पुलिस का गलत इस्तेमाल करने का लगाया आरोप

अखिलेश यादव ने बुधवार को बीजेपी सरकार पर उत्तर प्रदेश पुलिस का दुरुपयोग करने और पुलिस थानों में न्याय गिरवी रखने का आरोप लगाया।

Follow :  
×

Share


| Image: self

Lalitpur Rape Case: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर उत्तर प्रदेश पुलिस का दुरुपयोग करने और पुलिस थानों में न्याय गिरवी रखने का आरोप लगाया। यादव का यह बयान ललितपुर मामले के संदर्भ में आया है जहां एसएचओ तिलकधारी सरोज पर 13 वर्षीय पीड़िता से दुष्कर्म का आरोप लगा था, जिसे पहले दिन में सेवा से निलंबित कर दिया गया था। उन पर ललितपुर थाने के अंदर नाबालिग के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने का आरोप लगा है जब वह शिकायत दर्ज कराने गई थी।

सपा प्रमुख ने ट्विटर पर कहा, "ललितपुर में एक बेटी के साथ हुए दुष्कर्म के खिलाफ अगर आज हम सब एक साथ खड़े नहीं हुए तो बेलगाम हो चुकी कानून-व्यवस्था हम सबके दरवाजे तक पहुंच जाएगी। भाजपा सरकार ने पुलिस का राजनीतिक दुरुपयोग कर इंसाफ को थानों में गिरवी रख दिया है। ऐसी सरकार से न्याय की अपेक्षा बेमानी है।"

ललितपुर केस 

यूपी के ललितपुर जिले में 13 साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इस मामले में एक एसएचओ समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पाली थाने में मामला दर्ज किया गया है, जहां चार युवकों ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर 22 अप्रैल को भोपाल ले जाकर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। किशोरी भागने में सफल रही और अपने घर पहुंच गई। हालांकि, जब वह प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस के पास गई, तो थाना प्रभारी ने किशोरी के साथ कथित तौर पर फिर से बलात्कार किया और उसे चाइल्डलाइन कल्याण समिति को सौंप दिया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) निखिल पाठक ने आश्वासन दिया कि एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया है। अब तक कुल चार गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं। एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश के अनुसार एसएचओ को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है। उसे पकड़ने के लिए आज कौशांबी, प्रयागराज और बांदा में छापेमारी की गई। जांच डीआईजी झांसी जोगेंद्र कुमार को सौंपी गई है।

इसे भी पढ़ें- लाउडस्पीकर विवाद में उतरे लालू प्रसाद यादव; कहा- 'यह देश तोड़ने की कोशिश'
 

Published By : Lipi Bhoi

पब्लिश्ड 5 May 2022 at 11:14 IST