अपडेटेड 15 August 2024 at 18:55 IST
Kolkata : 'पश्चिम बंगाल में हालात के लिए जिम्मेदार वाम और राम', आखिर कहना क्या चाहती हैं ममता?
ममता बनर्जी ने कहा कि जहां तक मुझे जानकारी मिली है, मैं छात्रों को दोष नहीं दूंगी। वाम और राम एकत्रित होकर यह कर रहे हैं। घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में बीती रात तोड़ फोड़ पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अजीबो-गरीब बयान आया है। ममता ने कहा, “जहां तक मुझे जानकारी मिली है, मैं छात्रों को दोष नहीं दूंगी। वाम और राम एकत्रित होकर यह कर रहे हैं। घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, हम अभी भी कहते हैं कि फांसी होनी चाहिए।”
ममता बनर्जी ने कहा कि हमने सारे दस्तावेज दे दिए हैं, जो भी लीक हो रहा है, जब तक हमारी पुलिस जांच कर रही थी, तब तक कुछ भी लीक नहीं हुआ था। मेरी और बंगाल के लोगों की संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं। यह बहुत बड़ा अपराध है, इसकी एकमात्र सजा फांसी है। अगर अपराधी को फांसी होगी तभी लोगों को इससे सबक मिलेगा लेकिन किसी निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए।
ममता ने बीजेपी और लेफ्ट पर बोला हमला
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी और लेफ्ट पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कल आरजी कर में जो क्षति हुई है जिन्होंने यह तांडव किया है वे आरजी कर के छात्र आंदोलन से जुड़े नहीं हैं, वे बाहर के लोग हैं, मैंने जितनी वीडियो देखी है, उसमें किसी के हाथ में राष्ट्रीय ध्वज हैं, वे भाजपा के लोग हैं, और कुछ लोगों के हाथ में सफेद लाल झंडे हैं।
अब केस सीबीआई के हाथ में हैं- ममता बनर्जी
ममता ने कहा कि कल पुलिस पर भी आक्रमण हुआ, पुलिस के लोगों पर बहुत आक्रमण हुआ लेकिन मैं उन्हें साधुवाद देना चाहूंगी कि उन्होंने धीरज नहीं खोया। उन्होंने शांति के लिए किसी को चोट नहीं पहुंचाई। अब केस हमारे हाथ में नहीं हैं CBI के हाथ में हैं, आपको कुछ बोलना है तो CBI को बोलें, हमें कोई आपत्ति नहीं हैं।
अस्पताल परिसर में घुसे प्रदर्शनकारी
इससे पहले कोलकाता में देर रात गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में घुसकर तोड़फोड़ की। बताया जाता है कि अस्पताल के अंदर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी को भी निशाना बनाया। उन्होंने अस्पताल परिसर में घुसकर हंगामा किया। वहां बने पुलिस बैरक में भी तोड़फोड़ की गई।
कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर के साथ कथित रूप से गैंगरेप हुआ और फिर उसकी हत्या कर दी गई थी। 9 अगस्त को पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में मृत पाई गई थी। परिवार ने आरोप लगाया कि पीड़िता के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 15 August 2024 at 18:54 IST