अपडेटेड 11 February 2025 at 20:02 IST

दिल्ली में पंजाब के विधायकों की परेड पर BJP का तंज, जाखड़ बोले- केजरीवाल, भगवंत मान को सिर्फ ये दिखाना चाहते थे वो बॉस हैं

सुनील जाखड़ ने सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल पर तंज करते हुए कहा कि मुझे लगता है वहां पर काफी सख्त कड़वी दवाई भगवंत मान को पिलाई गई है।

Follow :  
×

Share


Kejriwal just wanted to show Bhagwant Mann that he is the boss - Sunil Jakhar | Image: BhagwantMann/X

पंजाब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल पर तंज करते हुए कहा कि मुझे लगता है वहां पर काफी सख्त कड़वी दवाई भगवंत मान को पिलाई गई है। अपनी असुरक्षा और कमजोरियों को ढंकने के लिए केजरीवाल ने पंजाब के सभी विधायकों को समन किया।

सुनील जाखड़ ने कहा कि भगवंत मान को केजरीवाल सिर्फ ये दिखाना चाहते थे वो बॉस हैं। मुझे नहीं लगता अब लोग उनको बॉस मानने के लिए तैयार हैं। कल तक पंजाब मुख्यमंत्री उनके पांव में जाकर सिर झुकाया करते थे,आज वो ही भगवंत मान उनके समाने आंखों में आंखें डालकर देखने की हिमाकत कर रहे हैं। मुझे लगता है वहां पर काफी सख्त कड़वी दवाई भगवंत मान को पिलाई गई है, जिसके चलते आज जब मीडिया से भगवंत मान बात कर रहे थे तो उनके सुर-ताल आपस में नहीं मिल रहे थे।

केजरीवाल आज भगवंत मान को बदलने की हैसियत नहीं रखते- सुनील जाखड़ 

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल आज भगवंत मान को बदलने की हैसियत नहीं रखते हैं। भगवंत मान की पकड़ अपने विधायकों पर नहीं है, जिससे वो अपनी कुर्सी बचा पाएं। कांग्रेसियों से कहना चाहूंगा, श्रीमान जी अपने विधायकों का ध्यान रखिए, कौन किसके टच में है, ये छोड़िये, ये गिरेंगे या नहीं गिरेंगे। रही बात बात आम आदमी पार्टी के पंजाब के विधायकों पर निर्भर करती है, क्योंकि वहां भी धड़ेबाजी चल रही है।

दिल्ली में केजरीवाल की पंजाब से विधायकों संग बैठक

आम आदमी पार्टी की पंजाब ईकाई में असंतोष की खबरों के बीच दिल्ली में पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कपूरथला हाउस में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, मंत्रियों और विधायकों सहित बैठक की।  पार्टी नेताओं के अनुसार, चर्चा हाल में हुए दिल्ली चुनाव में आप के प्रदर्शन की समीक्षा और 2027 के पंजाब विधानसभा चुनाव की योजना बनाने पर केंद्रित रही। बैठक में पंजाब से राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और संदीप पाठक समेत वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। पंजाब के संगरूर से विधायक नरिंदर कौर ने अंदरूनी असंतोष की खबरों को खारिज करते हुए इसे एक नियमित बैठक बताया।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री मान और विधायकों के साथ की बैठक

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 11 February 2025 at 20:02 IST