अपडेटेड 17 January 2024 at 12:02 IST
'तंबू में दो गुड़िया रखकर दे दिया राम का नाम', Ram Mandir पर कर्नाटक के मंत्री के विवादित बोल
Ramlala प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश उत्साहित है। इस बीच राजनीतिक गुणा भाग के चक्कर में कांग्रेस के मंत्री ने भगवान की मूर्ति को लेकर ही अजब सा बयान दे डाला!
Ayodhya: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। इसे लेकर राम भक्त उत्साहित हैं तो सियासतदां अपनी महत्वाकांक्षाओं के चलते अनर्गल बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे ही एक पॉलिटिशियन हैं के एन रजन्ना। कर्नाटक के इस मंत्री ने श्री राम की मूर्ति को गुड़िया करार दिया है।
खबर में आगे पढ़ें-
- राजन्ना बोले- गुड़िया, मंदिर में भाव और...
- भाजपा पर लगाया सियासत का आरोप
- छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेता टीएस सिंहदेव बोले- गैरजरूरी बयान
अजब मंत्री जी का गजब बयान!
कर्नाटक के मंत्री केएन राजन्ना के मुताबिक उनके भावों में कोई बदलाव नहीं होता। उन्होंने कहा- जब हम किसी मंदिर में जाते हैं तो एक खास तरह का कंपन महसूस होता है, लेकिन राम मंदिर के अंदर मुझे कुछ भी महसूस नहीं हुआ।
श्री राम को बताया 'गुड़िया'
केएन राजन्ना ने मंच से भाजपा पर सियासत का आरोप मढ़ा। कहा- देश में हजारों साल के इतिहास वाले राम मंदिर हैं, लेकिन बीजेपी चुनावी फायदे के लिए मंदिर बनवा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को धोखा दे रही है। जब बाबरी मस्जिद को ढहाया गया था, तब मैं अयोध्या गया हुआ था। बाद में, बीजेपी ने एक तंबू में दो गुड़ियों को रख दिया और उन्हें राम कह दिया।
टीएस सिंहदेव ने जताई आपत्ति
छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस दिग्गज टीएस सिंहदेव ने इस बयान को गैरजरूरी बताया। उन्होंने कहा- ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। भगवान श्री राम हजारों साल से लोगों के हृदय में वास करते हैं।
राम मंदिर पर राहुल गांधी का बयान
इससे पहले, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी आरोप लगाया था कि राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को राजनीतिक रंग दिया गया है। भाजपा और आरएसएस ने पूरी तरह से राजनीतिक और नरेंद्र मोदी समारोह बना दिया है। साथ ही कहा था कि हमारे लिए ऐसे राजनीतिक समारोह में जाना मुश्किल हैं, जिसे प्रधानमंत्री और आरएसएस के इर्द-गिर्द बनाया गया हो।
Published By : Arpit Mishra
पब्लिश्ड 17 January 2024 at 11:41 IST