अपडेटेड 21 March 2025 at 21:57 IST

मुसलमानों के 4 प्रतिशत आरक्षण पर कर्नाटक विधानसभा में हंगामा, BJP के 18 विधायक 6 महीने के लिए सस्पेंड

BJP विधायकों ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें सरकारी ठेकों में मुसलमानों के लिए आरक्षण के प्रावधान को अस्वीकार करने का आग्रह किया गया है।

Follow :  
×

Share


मुसलमानों के 4 प्रतिशत आरक्षण पर कर्नाटक विधानसभा में हंगामा | Image: X

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को कर्नाटक विधानसभा से उसके 18 विधायकों को छह महीने के लिए निलंबित करने की निंदा की और इसे अलोकतांत्रिक करार दिया। पार्टी ने कहा कि उसके विधायकों को निलंबित करने का निर्णय घोर अन्याय है जो सरकारी ठेकों में मुसलमानों को चार प्रतिशत आरक्षण दिए जाने तथा एक मंत्री को कथित तौर पर ‘हनी ट्रैप’ में फंसाने के प्रयास के आरोपों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

भाजपा विधायकों ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उनसे कर्नाटक सार्वजनिक खरीद में पारदर्शिता (संशोधन) विधेयक के माध्यम से सरकारी ठेकों में मुसलमानों के लिए आरक्षण के प्रावधान को अस्वीकार करने का आग्रह किया गया है। भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘18 विधायकों का निलंबन अलोकतांत्रिक था। मैं यह इसलिए कह रहा हूं क्योंकि कांग्रेस सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने खुद विधानसभा में कहा था कि राज्य में 48 विधायकों को ‘हनी ट्रैप’ में फंसाने की कोशिश की गई थी।’’

कागज फेंकने पर निलंबित

कर्नाटक विधानमंडल के बजट सत्र के अंतिम दिन विधानसभा में भाजपा विधायकों को अध्यक्ष यू टी खादर का अनादर और हंगामा करने एवं उन पर कागज फेंकने के कारण निलंबित कर दिया गया। विपक्षी विधायक सार्वजनिक ठेकों में मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण तथा एक मंत्री को निशाना बनाकर कथित ‘हनी ट्रैप’ के प्रयास से नाराज थे। विजयेंद्र ने निलंबन पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह शर्म की बात है कि सरकार अपने ही मंत्री को नहीं बचा पाई।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर अशोक ने कहा कि सरकार को इससे कोई परेशानी नहीं है जब सहकारिता मंत्री के एन राजन्ना ने सदन में कहा कि विधायकों को ‘हनी ट्रैप’ में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। अशोक ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा की गरिमा और सुचिता की रक्षा के लिए मंत्री के बयान की न्यायिक जांच या सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) जांच की मांग की है।

'हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश'

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘एक मंत्री ने भी सरकार से उन्हें बचाने की अपील की है, क्योंकि उन्हें हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश की गई थी। फिर भी, मुख्यमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया। क्या आप इस सरकार से न्याय की उम्मीद कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि निलंबन उन 18 भाजपा विधायकों पर हमला है जिन्होंने न्याय के लिए लड़ाई लड़ी थी और न्यायिक जांच की मांग की थी।

अशोक ने कहा, ‘‘कांग्रेस को खुद पहल करनी चाहिए थी और सीबीआई या न्यायिक जांच का आदेश देना चाहिए था। इसके बजाय उसने 18 विधायकों को निलंबित कर दिया, जो अन्यायपूर्ण और सदन का अपमान था।’’ भाजपा नेताओं ने राज्यपाल गहलोत को दिए ज्ञापन में उनसे सरकारी ठेके के आवंटन में धर्म के आधार पर चार प्रतिशत आरक्षण संबंधी विधेयक को अस्वीकार करने का अनुरोध किया। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि प्रस्तावित विधेयक सामाजिक ताने-बाने को कमजोर करेगा और धार्मिक समुदायों के बीच सद्भाव को बिगाड़ेगा।

ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर Live आकर 44 मिनट तक देखा पति की मौत का तमाशा, हर 10 में सुसाइड करने वाले 7 पुरुष, कौन समझेगा मर्द का दर्द?

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 21 March 2025 at 21:57 IST