अपडेटेड 21 July 2025 at 23:34 IST

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर बोले कपिल सिब्बल, मैं व्यक्तिगत रूप से इससे खुश नहीं; हमारे संबंध हमेशा अच्छे रहे

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कहा कि हम इस पर अटकलें नहीं लगाएंगे कि यह सही है या नहीं। मैं व्यक्तिगत रूप से उनके इस्तीफे से खुश नहीं हूं क्योंकि मैं अब जब संसद जाऊंगा तो उनसे नहीं मिलूंगा।

Follow :  
×

Share


Kapil Sibal on resignation of Vice President Jagdeep Dhankhar | Image: ANI

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) को पत्र लिखकर उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी दी और कार्यकाल के दौरान उनके सहयोग के लिए आभार भी प्रकट किया।

Vice President Jagdeep Dhankhar resigned- ANI

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कहा, "हम इस पर अटकलें नहीं लगाएंगे कि यह सही है या नहीं। मैं व्यक्तिगत रूप से उनके इस्तीफे से खुश नहीं हूं क्योंकि मैं अब जब संसद जाऊंगा तो उनसे नहीं मिलूंगा। मेरे और उनके कई वर्षों से अच्छे, पारिवारिक संबंध रहे हैं। वे सदन में हमेशा कहते थे कि सत्ता पक्ष और विपक्ष को एकमत होकर आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि यह देश का सवाल है। हमारे संबंध हमेशा अच्छे रहे, भले हमारी विचारधाराएं अलग थी लेकिन कभी कोई कड़वाहट नहीं आई।

ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें लंबी और स्वस्थ जिंदगी दे- इमरान मसूद

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कहा, "वे पूरे दिन संसद भवन में थे। सिर्फ एक घंटे में ऐसा क्या हो गया कि उन्हें इस्तीफा देना पड़ा? हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें लंबी और स्वस्थ जिंदगी दे। मैं इसका कारण नहीं समझ पा रहा हूं।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा

देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने और चिकित्सा सलाह का पालन करने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रपति महोदया को लिखे अपने पत्र में स्वास्थ्य कारणों हवाला देते हुए कहा, स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने और चिकित्सीय सलाह का पालन करने के लिए, मैं संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के अनुसार, तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा देता हूं।

इसे भी पढ़ें: Jagdeep Dhankhar: राजस्थान के छोटे से गांव से निकलकर उपराष्ट्रपति की कुर्सी तक... कैसा रहा जगदीप धनखड़ का सियासी सफर?

 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 21 July 2025 at 23:23 IST