अपडेटेड 24 August 2021 at 23:16 IST
कल्याण सिंह के बेटे राजवीर ने की CM योगी की तारीफ, कहा- ‘आपने निभाया बड़े बेटे का हक’
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कल्याण सिंह के सांसद बेटे राजवीर सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए मंगलवार को एक भावुक पोस्ट लिखा है।
Kalyan Singh Death: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कल्याण सिंह के सांसद बेटे राजवीर सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए मंगलवार को एक भावुक पोस्ट लिखा है। गौरतलब है कि बीजेपी नेता ने 89 की उम्र में शनिवार रात को दुनिया को अलविदा कह दिया था। अब उनके बेटे राजवीर ने सोशल मीडिया के जरिए उनके पिता के दाह संस्कार में साथ देने के लिए सीएम योगी की तारीफ की है।
कल्याण सिंह के बेटे राजवीर ने सीएम योगी आदित्यनाथ को सराहा
लोकसभा सांसद ने सोशल मीडिया पर लिखा- “जिस व्यक्तित्व ने अपने पिता के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार की जिम्मेदारियों की व्यस्तता के चलते उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुए। मा. मुख्यमंत्री जी आपने प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में नहीं, बाबू जी के निधन के पश्चात 3 दिन उनके पार्थिव शरीर और दाह संस्कार तक साथ रहकर रामभक्त आदरणीय बाबूजी जी के बड़े बेटे का हक निभाया है जिसके लिए मैं, मेरा परिवार और क्षेत्र की जनता सदैव आपकी ऋणी रहेगी। ऐसे योगी के लिए मैं नतमस्तक हूं।”
उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि कैसे सीएम योगी अस्पताल से सिंह के पार्थिव शरीर के साथ ही घर गए, शांति पाठ कराया, बीजेपी कार्यालय गए, फिर पैतृक गांव अलीगढ़ गए, खुद अंतिम संस्कार की तैयारियों को देखा और फिर अंत में परिवारवालों की तरह विदाई दी।
वरिष्ठ राजनेता कल्याण सिंह का निधन
गौरतलब है कि राम मंदिर आंदोलन के शीर्ष नेताओं में शामिल रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का शनिवार की रात राजधानी लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में इलाज के दौरान 89 की उम्र में निधन हो गया था। वह लंबे समय से बीमार थे।
ये भी पढ़ेंः 'राम मंदिर आंदोलन के लिए ही हुआ था पिताजी का जन्म', कल्याण सिंह के निधन पर बेटे राजवीर ने कहा
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 August 2021 at 22:57 IST