अपडेटेड 25 January 2025 at 13:33 IST
'योगी को बोल दो इरफान अंसारी आ रहा है कुंभ में...', झारखंड के मुस्लिम मंत्री ने क्यों दिया चैलेंज? BJP का जवाब भी चर्चा में
झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी प्रयागराज जाकर महाकुंभ में डुबकी लगाने की बात कर रहे हैं और साथ ही UP के सीएम योगी आदित्यनाथ को उन्होंने चैलेंज दिया है।
Irfan Ansari: झारखंड के मुस्लिम मंत्री इरफान अंसारी ने महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया है। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी प्रयागराज जाकर महाकुंभ में डुबकी लगाने की बात कर रहे हैं और साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उन्होंने चैलेंज दिया है। कांग्रेस विधायक और झारखंड सरकार में मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि मैं महाकुंभ जाकर स्नान करूंगा और योगी में हिम्मत है तो रोककर दिखाएं।
हेमंत सोरेन के मंत्री इरफान अंसारी पिछले दिन जामताड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। यहां उन्होंने लोगों को महाकुंभ को लेकर शुभकामनाएं दीं। इसी दौरान उन्होंने योगी आदित्यनाथ को खुला चैलेंज दिया और महाकुंभ में स्नान करने की बात कही। अपने बयान में इरफान अंसारी ने कहा- 'मैं भी कुंभ जाउंगा। उत्तर प्रदेश के योगी को बोल दो इरफान अंसारी आ रहा है कुंभ। अगर हिम्मत है तो इरफान को रोक लेना।'
जात-पात, धर्म भेदभाव में सबको खत्म कर दूंगा- इरफान
स्वास्थ्य मंत्री ने अपने बयान में ये भी कहा कि 'जोगी की जात-पात मैं अब चलने नहीं दूंगा। जात-पात, धर्म भेदभाव में सबको खत्म कर दूंगा। किसी का भी आशियाना टूटने नहीं दूंगा। झारखंड में हमारी सरकार सबको सम्मान के साथ घर बसाने का काम करती है। मैं भी कुंभ मेले जाउंगा, सुशासन की डुबकी लगाउंगा। अगर रोक सको, तो रोक लो।'
इरफान अंसारी को बीजेपी ने जवाब दिया
झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने भी पलटवार किया है। बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी कहते हैं- 'इरफान अंसारी के पूर्वज भी तो कुंभ में जाते रहे होंगे, क्योंकि वो मतांतरण के बाद ही बदले होंगे। इरफान अंसारी को अपने पूर्वज याद आ गए होंगे। कुंभ में आएं उनका स्वागत है। आस्था के साथ आएं स्वागत है।'
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 25 January 2025 at 13:33 IST