अपडेटेड 30 July 2025 at 20:43 IST
'प्रियंका, डोंट कंट्रोल मी...', ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान सरकार पर गरजते-गरजते प्रियंका चतुर्वेदी पर क्यों बरस गईं जया बच्चन? VIDEO
Jaya Bachchan news: राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर जारी चर्चा में जया बच्चन भी शामिल हुईं। उनके भाषण का एक क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वो सांसद प्रियंका चतुर्वेदी को फटकार लगाती नजर आ रही हैं।
Jaya Bachchan news: एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन हमेशा ही अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। कई बार उन्हें गुस्से में तिलमिलाते हुए भी नजर आई हैं। ऐसा ही एक बार फिर देखने मिला। इस बार जया राज्यसभा में भड़क उठी। वो पास बैठीं शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी पर भी भड़क उठीं। जया की डांट सुन प्रियंका चतुर्वेदी भी अहसज हो गईं और फिर मुस्कुराने लगीं।
संसद के दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चल रही है। राज्यसभा सांसद जया बच्चन भी आज (30 जुलाई) को इस बहस में शामिल हुई और अपने विचार रखे। इस दौरान वो सरकार पर जमकर बरसती नजर आईं।
क्यों नाराज हुई जया बच्चन?
जया के भाषण का एक क्लिप सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो पहले ही काफी गुस्से में नजर आ रही थीं। जया जब राज्यसभा में बोल रही थीं तो कुछ सदस्य नाराजगी जताते हुए शोर करने लगे। इस पर उन्होंने कहा कि जब आप बोल रहे थे, तो मैंने रोका-टोका नहीं। अब जब मैं बोल रही हूं तो मेरे समय में रोक-टोक न करें।
सांसद को लगा दी फटकार
इस बीच ही जया बच्चन ने पास बैठीं शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी पर भी बरस पड़ी। उन्होंने कहा, "प्रियंका, मुझे कंट्रोल मत करो।" जया की ये बात सुन सांसद असहज हो गई और हंसते हुए अपना चेहरा छिपाने लगी।
सरकार पर साधा निशाना
जया बच्चन ने कहा, “मुझे आपको (सत्तारूढ़ पार्टी को) बधाई देनी चाहिए कि आपने ऐसे लेखकों को नियुक्त किया है जो बड़े-बड़े नाम देते हैं। ये नाम 'सिंदूर' दिया क्यों? सिंदूर तो उजड़ गया लोगों का जो मारे गए, जिनकी पत्नियां रह गई।"
उन्होंने सरकार को घेरते हुए आगे कहा, "हमारे रक्षा मंत्री जोर-जोर से कहकर गए कि आत्मनिर्भर है। हम ये बना रहे हैं, तोप बना रहे हैं, ये कर रहे हैं। क्या फायदा? जब आपने 25 लोगों की जान नहीं बचाई। इन सबका क्या फायदा? बुनियादी मानवता होनी चाहिए, गोला-बारूद से कुछ नहीं होगा।"
यह भी पढ़ें: 'ऑपेरशन सिंदूर' युद्ध नहीं था, भारत ने आत्मरक्षा के लिए बल का प्रयोग किया- राज्यसभा में बोले अमित शाह
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 30 July 2025 at 20:43 IST