अपडेटेड 14 May 2023 at 06:35 IST

Jaipur Serial Bomb Blast: जयपुर बम विस्फोट की 15वींबरसी पर BJP ने किया विरोध प्रदर्शन

BJP Protests : जयपुर में हुए सीरियल बम विस्फोट की 15 वीं बरसी पर भारतीय जनता पार्टी ने जयपुर शहर में कई जगह हनुमान चालीसा का पाठ किया और विरोध प्रदर्शन क‍िया।

Follow :  
×

Share


BJP protests (PC : ANI) | Image: self

BJP Protests on Jaipur Blast : जयपुर में हुए सीरियल बम विस्फोट की 15 वीं बरसी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को जयपुर शहर में कई जगह हनुमान चालीसा का पाठ किया और विरोध प्रदर्शन क‍िया। भाजपा नेताओं ने इस मामले में आरोपियों को उच्‍च न्‍यायालय द्वारा बरी कि‍ए जाने के लिए राज्‍य की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

राजधानी जयपुर में 2008 में आज ही के दिन हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 71 लोगों की जान चली गई थी और 180 अन्य घायल हो गए थे। राजस्थान उच्च न्यायालय ने मार्च में विस्फोट मामले के उन चार आरोपियों को बरी कर दिया था, जिन्हें निचली अदालत ने 2019 में मौत की सजा सुनाई थी।

अदालत ने जांच एजेंसी द्वारा 'घटिया जांच' के आधार पर आरोपियों को बरी कर दिया। इस मामले में राज्य सरकार ने हाल ही में उच्चतम न्‍यायालय में एक याचिका दायर की है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने हवा महल में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा,' क्या यही है न्याय 15 वर्ष पूर्ण होने के बावजूद भी पीड़ित परिवार न्याय की आस लगाए बैठे हैं। जिन हत्यारे आतंकवादियों को अब तक फांसी के तख्ते पर होना चाहिए था वह बेखौफ हैं।'

जोशी ने कहा,' कांग्रेस सरकार को शर्म आनी चाहिए जहा सेशन कोर्ट ने इन्हे फांसी दी थी लेकिन कांग्रेस सरकार की कमजोर पैरवी के चलते इन्हें छोड़ दिया।' उन्होंने कहा, 'मैं जयपुर की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि भारतीय जनता पार्टी पीड़ित परिवार और जयपुर की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और इस लड़ाई में हमेशा साथ देगी।'

पार्टी के एक अन्य नेता ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पार्टी ने विस्फोट पीड़ितों के परिवार के दो सदस्यों की ओर से उच्चतम न्यायालय में विशेष अनुमत‍ि याचिका (एसएलपी) दायर की। भाजपा द्वारा बम विस्‍फोट में मारे गए लोगों की 15वीं बरसी पर जयपुर शहर में कई स्थानों पर कार्यक्रम के अंतर्गत हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन और विरोध प्रदर्शन किया गया।

वहीं राज्‍य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा के धरने को 'नाटक' करार देते हुए कहा कि विस्फोट के 15 साल बाद भाजपा नेता घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा क्योंकि वह बलजरंग बली के नाम पर चुनाव जीतना चाहती थी जबकि भगवान बजरंग बली कांग्रेस के साथ हैं।

यह भी पढ़ें : Mother's Day 2023 : मदर्स डे कब है? कहां, कैसे और क्यों मनाया जाता है, जानिए पूरी कहानी

खाचर‍ियावास ने कहा, 'बजरंग बली की असली भक्‍त कांग्रेस पार्टी है। भाजपा कर्नाटक चुनाव बजरंग बली के नाम पर जीतना चाहती थी लेकिन जहां भी उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया, कांग्रेस उम्मीदवार जीत गए।' उन्‍होंने कहा कि भाजपा ने गरीब जनता की रोटी छीन ली है, महंगाई आसमान छू रही है और लोग परेशान हैं। उनकी मंशा अच्छी नहीं इसलिए वे जनता का समर्थन खो रहे हैं।'

यह भी पढ़ें : Jharsuguda By-election Result : झारसुगुड़ा उपचुनाव में दीपाली दास ने दर्ज की भारी मतों से जीत

Published By : Press Trust of India (भाषा)

पब्लिश्ड 14 May 2023 at 06:35 IST