अपडेटेड 17 July 2024 at 17:31 IST
मुकेश सहनी के पिता की हत्या से मचा बवाल, शराब घोटाला केस में ED-CBI को SC का नोटिस
India News Live: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज हरियाणा के दौरे पर महेंद्रगढ़ पहुंचे। गृहमंत्री शाह राज्य स्तरीय पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन में शामिल हुए। गृहमंत्री शाह 18 दिन में दूसरी बार हरियाणा पहुंच रहे हैं। विभव कुमार की कस्टडी आज खत्म हो रही है, ऐसे में उन्हें तीस हजारी कोर्ट में आज पेश किया जाएगा।
- Listen to this article
16 July 2024 at 22:59 IST
हाईकोर्ट के आदेश का स्वागत करता हूं- राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर कहा, "मैं इसका स्वागत करता हूं, मैंने ममता बनर्जी को अधिकतम सम्मान और आदर देने की कोशिश की है और उन्हें एक सम्मानित संवैधानिक सहयोगी के रूप में माना है। उन्होंने मेरे बारे में जो टिप्पणी की, उसकी उनसे बिल्कुल भी अपेक्षा नहीं थी। मेरा सभी से बस यही अनुरोध है कि नफ़रत की राजनीति बंद करें, आपसी सम्मान बेहतर है।
16 July 2024 at 22:57 IST
चंद्रबाबू नायडू ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
Advertisement
16 July 2024 at 21:38 IST
राज्यपाल के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी पर HC ने लगाई रोक
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस के खिलाफ अपमानजनक बयान देने से रोका है।
16 July 2024 at 21:30 IST
सीएम मोहन यादव क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन की समीक्षा बैठक में हुए शामिल
जबलपुर में क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन की समीक्षा बैठक हुई। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा बैठक में शामिल हुए।
Advertisement
16 July 2024 at 21:22 IST
मुकेश सहनी के घर पहुंचे संजय निषाद
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी और उत्तर प्रदेश के मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद मुकेश सहनी के आवास पर पहुंचे, जहां उनके पिता जीतन सहनी का पार्थिव शरीर रखा गया है।
16 July 2024 at 19:58 IST
जीतन सहनी की हत्या मामले में दरभंगा पहुंची SIT टीम
बिहार: VIP चीफ मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या मामले की जांच के लिए SIT टीम दरभंगा पहुंची।
16 July 2024 at 19:56 IST
तेलंगाना में 18 जुलाई से 1 लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफी लागू होगी
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने घोषणा की है कि 18 जुलाई से 1 लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ़ी लागू हो जाएगी। 18 जुलाई की शाम तक किसानों के ऋण खातों में यह पैसा जमा हो जाएगा। बैंकर्स को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि ऋण माफ़ी के लिए जारी की गई राशि को दूसरे खातों में न भेजा जाए। अगर बैंकर्स ऋण माफ़ी के लिए सरकार द्वारा जारी की गई राशि को दूसरे खातों में जमा करते हैं तो उनके खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
16 July 2024 at 18:56 IST
आतंक फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी- अनुराग ठाकुर
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने डोडा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान कार्रवाई में भारतीय सेना के चार जवानों के जान गंवाए जाने पर कहा, "आतंक फैलाने वालों के खिलाफ पहले भी सख्त कार्रवाई की गई है और अब भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुछ लोग लगातार जम्मू-कश्मीर की शांति को भंग करके वहां के हालात खराब करना चाहते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे सुरक्षा बल इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।
16 July 2024 at 18:33 IST
IAS अधिकारी पूजा खेडकर की ट्रेनिंग रोकी गई
विवादों में घिरी 2023 बैच और महाराष्ट्र कैडर की IAS अधिकारी पूजा खेडकर को बड़ा झटका लगा है। मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री ऍडमिनिस्ट्रेटिव्ह अकादमी ने IAS अफसर पूजा खेडकर का महाराष्ट्र से ट्रेनिंग प्रोग्राम तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। अकादमी ने उन्हें तत्काल वापस बुलाने के लिए लेटर जारी किया है। पूजा खेडकर की ट्रेनिंग एक हफ्ते के लिए रोक लगाई गई है।
16 July 2024 at 18:30 IST
बजट से पहले हलवा सेरेमनी का आयोजन
Budget 2024: 23 जुलाई को मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्ण बजट पेश होने जा रहा है। केंद्रीय बजट 2024 के लिए बजट तैयारी के अंतिम चरण को दर्शाने वाली हलवा सेरेमनी का मंगलवार 16 जुलाई को नॉर्थ ब्लॉक में आयोजन किया गया। हलवा सेरेमनी की शुरूआत केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हवला बांटकर की। बजट तैयारी की ‘लॉक-इन’ प्रक्रिया शुरू होने से पहले हर साल एक पारंपरिक हलवा समारोह आयोजित किया जाता है।
16 July 2024 at 17:14 IST
दरभंगा मर्डर मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया
दरभंगा मर्डर मामले में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। जांच के दौरान घर में 3 ग्लास मिले हैं। पुलिस ग्लास में मौजूद लिक्विड की जांच कर रही है।
16 July 2024 at 17:03 IST
स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में चार्जशीट दाखिल
दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी सहयोगी बिभव कुमार के खिलाफ तीस हजारी कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया।
16 July 2024 at 17:01 IST
NEET पेपर लीक मामले में CBI ने 2 और लोगों को किया गिरफ्तार
NEET पेपर लीक मामले में CBI का एक्शन तेज, बिहार से दो और लोगों को किया गिरफ्तारBREAKING: NEET पेपर लीक मामले में जांच के दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। CBI लगातार मामले से जुड़े हुए लोगों की धड़पकड़ में लगी हुई है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को भी जांच एजेंसी ने मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी का मुताबिक, दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी बिहार से हुई है। एक आरोपी को सीबीआई ने पटना से तो दूसरे को हजारीबाग से गिरफ्तार किया है। पटना से गिरफ्तार पंकज सिंह ने ट्रक से पेपर चोरी किये थे जिन्हें बाद में लीक किया गया। बताया जा रहा है कि पंकज सिंह सिविल इंजीनियरिंग कर चुका है। हजारीबाग से गिरफ्तार राजू पर आरोप है कि उसने लीक पेपर को बांटा था।
16 July 2024 at 16:59 IST
डोडा मुठभेड़ में शहीद जवानों को पुष्पांजलि
जम्मू और कश्मीर: डोडा मुठभेड़ में सर्वोच्च बलिदान देने वाले 4 सैनिकों को जम्मू में पुष्पांजलि अर्पित की गई।
16 July 2024 at 14:39 IST
India News Live: झारखंड में बनेगी बीजेपी की सरकार: सीएम हिमंता
India News Live: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "लोकसभा चुनाव से ही यह तय है कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी। झारखंड में जहां भी जाते हैं तो बालू की तस्करी के बारे सुनने को मिलता है। क्या मैने गलत कहा है? अगर प्रदेश में कोई गलत काम होता है तो इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है।"
16 July 2024 at 14:37 IST
India News Live: दरभंगा में जीतन सहनी की हत्या पर ADG का बयान
India News Live: ADG पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा, "दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना अंतर्गत VIP पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। संभवतः घटना को रात में अंजाम दिया गया था...मृतक घर में अकेले रहते थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की गई। FSL की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर वैज्ञानिक जांच हेतु कार्रवाई कर रही है। घर के बाहर एक अलमारी पाई गई है, उसकी जांच की जा रही है, घर में 3 गिलास पाए गए हैं, 3 बाइक पाई गई हैं, उसकी भी जांच की जा रही है। मामले में एक SIT का गठन किया गया है। CCTV फुटेज के अवलोकन के बाद 2 संदिग्ध को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। सभी बिंदुओं पर गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ जांच की जा रही है।"
16 July 2024 at 14:36 IST
India News Live: हरियाणा में गृहमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना
India News Live: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में 'पिछड़ा वर्ग सम्मान' सम्मेलन को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस ने कर्नाटक में पिछड़े वर्ग का रिजर्वेशन छीनकर मुसलमानों को देने का काम किया है। अगर ये यहां भी आ गए तो यहां पर भी यही करेंगे। मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम हरियाणा में किसी भी हालत में मुस्लिम रिजर्वेशन लागू नहीं होने देंगे।"
16 July 2024 at 13:45 IST
India News Live: मुकेश सहनी की हत्या पर DIG का बयान
India News Live: मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर दरभंगा के DIG बाबू राम ने कहा, "हमें सुबह सूचना मिली। FSL टीम जांच कर रही है। हमें कुछ महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हम अगले 6-8 घंटों में विस्तृत जानकारी देंगे। पास के तालाब में कुछ कागजों से भरी एक छोटी अलमारी मिली है। टेबल पर तीन खाली गिलास भी पड़े मिले। SIT का गठन किया गया है।"
16 July 2024 at 13:43 IST
India News Live: हरियाणा पहुंचे गृहमंत्री शाह
India News Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा पहुंचे। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने महेंद्रगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया। गृह मंत्री हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए।
16 July 2024 at 12:38 IST
India News Live: बिहार में कानून-व्यवस्था नहीं है, लोग इससे त्रस्त हैं: मनोज झा
India News Live: VIP पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर राजद नेता मनोज झा ने कहा, "बिहार में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है और लोग इससे त्रस्त हैं...मामले में आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए। अगर बिहार सरकार राज्य को संभालने में सक्षम नहीं है, तो सीएम को कहना चाहिए 'आई क्विट'..."
16 July 2024 at 12:37 IST
India News Live: AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज ने नीतीश सरकार को घेरा
India News Live: मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर आप मंत्री सौरभ भारद्वाज ने नीतीश सरकार को घेरता हुए कहा, "मुझे लगता है कि बिहार में जंगलराज है...बिहार की हालत बहुत खराब है और मुझे लगता है कि नीतीश कुमार की सरकार वहां काम नहीं कर पा रही है।"
16 July 2024 at 12:26 IST
India News Live: मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर केसी त्यागी ने जताया दुख
India News Live: VIP प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की क्रूरतापूर्ण हत्या पर केसी त्यागी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है इस घटना की निंदा की जाए वह काम है। राजनीति में इस तरह की घटना का कहीं भी जगह नहीं है। जिन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है उसके खिलाफ शख्त से शख्त कार्रवाई की जाएगी।"
16 July 2024 at 11:36 IST
India News Live: SC ने ED और CBI को जारी किया नोटिस
India News Live: दिल्ली शराब घोटाला मामले मे आरोपी पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ईडी और सीबीआई को नोटिस जारी किया। 29 जुलाई को अगली सुनवाई होगी। सिसोदिया के वकील ने कहा कि वो पिछले 16 महीनो से जेल में बंद है और ट्रायल उसी स्टेज में है, जो अक्टूबर 2023 में था जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अगर ट्रायल मे देरी होती है तो दोबारा कोर्ट का रूख कर सकते हैं।
16 July 2024 at 11:06 IST
India News Live: जीतन सहनी केस में SIT जांच
India News Live: बिहार के पूर्व मंत्री और VIP चीफ मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की निर्मम हत्या से खलबली मच गई है। हत्या किसने की, इसके पीछे किसका हाथ है और किस तरह घटना को अंजाम दिया गया, इसका पता लगाने के लिए SIT की टीम गठित की गई है। (पूरी खबर यहां पढ़ें)
16 July 2024 at 10:27 IST
India News Live: जीतन सहनी की हत्या पर अजय आलोक का बयान
India News Live: बीजेपी नेता अजय आलोक ने कहा, “हत्या किसी की भी हो यह एक जघन्य अपराध है। 72 घंटों के अंदर इसका उद्बोधन होगा। सभ्य समाज में आप अपराध को रोक नहीं सकते हैं चाहे आप कितने ही सक्षम हो जाए। इसका एक उदहारण अमेरिका है, जहां ट्रंप पर हमला हो गया। राज्य सरकार अंकुश लगाना जानती है और इसे गंभीरता लेते हुए इसका उद्बोधन किया जाएगा।”
16 July 2024 at 10:26 IST
India News Live: जीतन सहनी की हत्या पर क्या बोले चिराग पासवान?
India News Live: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "विकासशील पार्टी के संरक्षक भाई मुकेश सहनी जी के पिताजी की निर्मम हत्या बेहद निंदनीय है। दोषियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द से जल्द अपराधियों को चिन्हित कर उचित करवाई की जाएगी। मुकेश साहनी एवं शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी और मेरी पार्टी की गहरी संवेदनाएं है।"
16 July 2024 at 10:25 IST
India News Live: शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी: सम्राट चौधरी
India News Live: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि ये हत्या दुख का विषय है। सरकार की तरफ से सप्ष्ट कर रहा हूं कि शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही दोषी को सलाखों के पीछे डाला जाएगा। मुकेश सहनी के परिवार के साथ सरकार मुस्तैदी के साथ खड़ी है।
16 July 2024 at 10:25 IST
India News Live: दहशतगर्द बचेंगे नहीं: गिरिराज सिंह
India News Live: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “हम सब इस खबर से दु:खी हैं। कांग्रेस सेना के शौर्य पर प्रश्न चिह्न खड़ा करते हैं लेकिन आज हमारे जवान शहीद हुए हैं तो हम सब दुखी हैं लेकिन दहशतगर्द बचेंगे नहीं।”
16 July 2024 at 09:38 IST
India News Live: जीतन सहनी की हत्या पर RJD नेता मृत्युंजय तिवारी का बयान
India News Live: VIP प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "आज सुबह बिहार से दुखद खबर सामने आई है, जहां मुकेश सहनी के पिता की हत्या कर दी गई। यह अत्यंत दुखद है। शासन-प्रशासन में बैठे लोगों को जवाब देना होगा। अब जनता शांत नहीं बैठेगी। बिहार में जब राजनेता का परिवार सुरक्षित नहीं है तो आम लोग तो भगवान भरोसे हैं..."
16 July 2024 at 09:36 IST
India News Live: डोडा एनकाउंटर में हुए शहीदों पर डॉ जितेंद्र सिंह ने जताया दुख
India News Live: डोडा एनकाउंटर में हुए शहीदों पर डॉ जितेंद्र सिंह ने दुख जताया है। केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने कहा, "मेरे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में डोडा जिले के डेसा क्षेत्र में सशस्त्र मुठभेड़ की खबरों से बहुत परेशान हूं। हमारे बहादुरों की शहादत पर शोक व्यक्त करने और निंदा करने के लिए शब्द कम हैं। हम सभी मिलकर दुश्मन के नापाक मंसूबों को हराएं और, शांति और सद्भाव बनाए रखें जिसके लिए डोडा हमेशा से जाना जाता है।"
16 July 2024 at 09:29 IST
India News Live: एक अधिकारी समेत चार भारतीय सैनिक शहीद
India News Live: रक्षा अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, "जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान एक अधिकारी समेत चार भारतीय सैनिक शहीद हो गए हैं। ऑपरेशन अभी भी जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।"
16 July 2024 at 09:09 IST
India News Live: पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की घर में घुसकर हत्या
India News Live: बिहार सरकार में पूर्व मंत्री और VIP पार्टी चीफ मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की निर्मम हत्या कर दी गई है। दरभंगा के घर में उनका क्षत-विक्षत शव मिला है। शरीर पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। घर में सामान बिखरा पड़ा मिला है। (पूरी खबर यहां पढ़ें)
16 July 2024 at 07:31 IST
India News Live: तीन तलाक की वैधता वाली याचिका पर सुनवाई आज
India News Live: तीन तलाक पर केंद्र सरकार के कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा। सरकार ने इस कानून के जरिये तीन तलाक को अपराध में दायरे में लाकर तीन साल की सजा का जो प्रावधान किया है, जिसे विभिन्न मुस्लिम संगठनों ने SC में चुनौती दी है।
केंद्र सरकार ने SC में जवाब दाखिल कर इस क़ानून का बचाव किया है । सरकार का कहना है कि तीन तलाक़ को असंवैधानिक घोषित करने के SC के फैसले पर अमल सुनिश्चित करने के लिए इस कानून की जरूरत थी।
16 July 2024 at 07:29 IST
India News Live: विभव कुमार की कस्टडी खत्म होने के बाद तीस हजारी कोर्ट में होगी पेशी
India News Live: आप नेता स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी विभव कुमार की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद तीस हजारी कोर्ट में पेशी होगी। कथित मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस कल तीस हज़ारी कोर्ट चार्जशीट दाखिल कर सकती है।
16 July 2024 at 07:27 IST
India News Live: हरियाणा दौरे को लेकर गृहमंत्री शाह ने दी जानकारी
India News Live: आगामी हरियाणा दौरे को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "कल हरियाणा के महेंद्रगढ़ में ‘पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन’ के माध्यम से प्रदेश के पिछड़े वर्ग के बहनों-भाइयों से संवाद करने के लिए उत्साहित हूं। पिछड़े वर्ग के सम्मान व सशक्तीकरण के लिए मोदी जी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार कटिबद्ध रही है और केंद्र व हरियाणा सरकार के कार्यों से आज प्रदेश व देशभर के पिछड़े समाज का आत्मगौरव बढ़ा है।"
16 July 2024 at 07:22 IST
India News Live: हरियाणा पहुंचेंगे अमित शाह
India News Live: हरियाणा विधानसभा चुनाव में लगभग 100 दिन शेष हैं। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में लगे झटके से भाजपा उभरने की कोशिश कर रही है। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर गृहमंत्री अमित शाह स्वयं तैयारियों का जायजा लेकर रणनीति बना रहे हैं। एक माह के अंदर अमित शाह दूसरी बार हरियाणा के दौरे पर आ रहे हैं। भाजपा नेता राम विलास शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री 16 जुलाई को महेंद्रगढ़ आएंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान शाह विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा करेंगे। संभावना है कि एक कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। चुनावी रणनीति का मंत्र देंगे। इस बैठक में सीएम सैनी के अलावा अन्य भाजपा नेताओं के शामिल होने की संभावना है। वहीं राम विलास शर्मा ने कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार है और तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। महेंद्रगढ़ को लेकर उन्होंने कहा कि राव दान सिंह को भी महेंद्रगढ़ में समर्थन नहीं मिला। विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की करारी हार होगी।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 16 July 2024 at 07:23 IST