अपडेटेड 11 July 2024 at 17:01 IST
India News: ऑस्ट्रिया में भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे हैं PM मोदी
India News Update: लोकसभा चुनाव के बाद देश में अब अलग-अलग राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव के लिए वोटिंग। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रिया के दौरे पर।
- Listen to this article
11 July 2024 at 17:01 IST
हमने गरीबों का जीवन सरल किया- प्रह्लाद जोशी
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आवास विकास क्षेत्र में स्थित राशन की दुकान और भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, "हम 80 करोड़ लोगों को हर महीने 5 किलो आनाज देते हैं इसके लिए स्टोरेज व्यवस्था और बांटने की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके साथ-साथ गोदाम क्षमता बढ़ाने का हमारा लक्ष्य है। बीजेपी से पहले जिन्होंने यूपी का कार्यभार संभाला था उन लोगों ने नारा दिया था कि गरीबी हटाओं, रोटी, कपड़ा, मकान लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। हमने पहली बार 5 किलो अनाज देकर और अन्य चीजे देकर गरीबों का जीवन सरल किया है... और आगे कैसे और सुधारा जाए इसे देखने के लिए मैं यहां आया हूं।"
11 July 2024 at 16:59 IST
हरियाणा में कांग्रेस की बनेगी सरकार- भूपेंद्र हुड्डा
हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "लोकसभा के चुनाव में जो संकेत आए हैं उससे साफ है कि हरियाणा की 36 बिरादरी फैसला कर चुकी है कि आने वाली सरकार कांग्रेस पार्टी की होगी... 90 हल्कों में भाजपा की वोट कम हुई है और कांग्रेस की बढ़ी है। और किसी प्रदेश में ऐसा नहीं हुआ है जो हरियाणा में हुआ है।"
Advertisement
11 July 2024 at 16:58 IST
मनोज तिवारी का बयान
BJP सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली शराब नीति मामले पर कहा, "इसमें कोई दो राय नहीं है कि अरविंद केजरीवाल इस पूरे घटनाक्रम के सरगना यानि मास्टरमाइंड लगते हैं और अब उन्हें आरोपी बनाया गया है। अब जो चार्जशीट दाखिल की गई है, उसमें वे 37वें आरोपी हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि न्यायधीश ने ये सब देखने के बाद कहा है कि उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं, जिसके आधार पर दोषी के खिलाफ आगे की कार्रवाई होनी चाहिए।"
10 July 2024 at 23:19 IST
कोविड के समय में हमने चारो तरफ राजनीतिक अस्थिरता देखी, दोबारा चुनकर आना बड़ा चैलेंज रहाः पीएम मोदी
हमें तो दुनिया में पोस्ट कोविड ऐरा में चारों तरफ राजनीतिक अस्थिरता देखी है। ज्यादातर देशों में सरकारों के लिए सर्वाइव करना आसान नहीं रहा। दोबारा चुनकर आना तो बड़ा चैलेंज रहा है। भारत की जनता ने मुझपर, मेरी पार्टी पर, एनडीए पर भरोसा किया। ये मेंडेट इस बात का प्रमाण है भारत स्थिरता चाहता है, कंटीन्यूटी चाहता है। ये कंटीन्यूटी गुड गवर्नेंस की है, ये बड़े संकल्पों के लिए समर्पित होकर काम करने की है। दो देशों के बीच के रिश्ते सिर्फ सरकारों के बीच नहीं बनते हैं। रिश्तों को मजबूती देने में जनभागीदारी बहुत जरूरी है। इसलिए मैं आप सभी के रोल को इन रिश्तों के लिए बहुत अहम मानता हूं।
Advertisement
10 July 2024 at 23:16 IST
भारत में 60 सालों के बाद किसी सरकार को लगातार तीसरी बार सेवा का अवसर मिलाः पीएम मोदी
ये भारत की चुनावी मशीनरी और लोकतंत्र की ताकत है। भारत के इन चुनावों में सैकड़ों राजनीतिक दलों के 8 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। तब जाकर देश में जनता ने अपना मेंडेट दिया है। इतना बड़ा चुनाव हुआ, कुछ ही घंटों में चुनाव के नतीजे क्लीयर हो जाते हैं। ये भारत की चुनावी मशीनरी और लोकतंत्र की ताकत है। 60 साल के बाद एक सरकार को लगातार तीसरी बार सेवा करने का अवसर भारत में मिला है।
10 July 2024 at 23:13 IST
हमारी आदत है डाइवर्सिटी को सलिब्रेट करना, पीएम मोदी ने भारत-ऑस्ट्रिया की समानताओं में की तुलना
भौगोलिक दृष्टि से भारत और ऑस्ट्रिया अलग-अलग छोर पर हैं। लेकिन हम दोनों के बीच अनेक समानताएं हैं। लोकतंत्र हम दोनों देशों को कनेक्ट करती हैं। लिबर्टी, समानता और कानून का सम्मान हमारे वैल्यू हैं। हमारी आदत है डाइवर्सिटी को सलिब्रेट करना। भारत में हमने अभी-अभी लोकतंत्र का पर्व आन, बान, शान के साथ मनाया है। भारत में दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव संपन्न हुआ है। आज दुनिया के लोग भारत के चुनाव के बारे में सुनकर हैरान रह जाते हैं। जो चुनाव कुछ सप्ताह पहले खत्म हुआ है उसमें 650 मिलियन से ज्यादा लोगों ने वोट डाले हैं। इतना बड़ा चुनाव हुआ, कुछ ही घंटों में चुनाव के नतीजे क्लीयर हो जाते हैं।
10 July 2024 at 23:05 IST
ऐतिहासिक अवसर पर खत्म हुआ इंतजार जब भारत ओर ऑस्ट्रिया अपनी दोस्ती के 75 सेलिब्रेट कर रहे हैंः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि ये इंतजार एक ऐतिहासिक अवसर पर खत्म हुआ इंतजार जब भारत ओर ऑस्ट्रिया अपनी दोस्ती के 75 सेलिब्रेट कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा मैं चांसलर नेहमर को शानदार स्वागत के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।ऑस्ट्रिया के लिए यहां बसे भारतीय खास हैं, विशेष हैं।
10 July 2024 at 23:02 IST
41 वर्षों के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यहां आना हुआः पीएम मोदी
ऑस्ट्रिया का मेरा पहला दौरा है । जो उत्साह, उमंग मैं यहां देख रहा हूं, वो वाकई अद्भुत है। 41 वर्षों के बाद भारत के किसी प्रधानमंत्री का यहां आना हुआ है।
आप में से बहुत से ऐसे होंगे, जिनके जन्म से पहले कोई प्रधानमंत्री यहां आए होंगे। आपका क्या लगता है, इंतजार ज्यादा लंबा हो गया...अब इंतजार खत्म हो गया, आप खुश हैं ना... इस दौरान वहां आए भारतीय समुदाय के लोगों ने जमकर मोदी-मोदी के नारे लगाए।
10 July 2024 at 22:56 IST
ऑस्ट्रिया में भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे पीएम मोदी, लगे मोदी-मोदी के नारे
भारतीय प्रधानमंत्री ऑस्ट्रिया के दौरे पर हैं और भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उनकी लोकप्रियता देखते ही बन रही है। पीएम मोदी के समर्थन में भारतीय समुदाय के लोगों मोदी-मोदी के नारे लगाकर उनका स्वागत किया। आपको बता दें कि पीएम मोदी देश के तीसरे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने ऑस्ट्रिया का दौरा किया है। उनसे पहले एक बार जवाहर लाल नेहरू और दो बार इंदिरा गांधी ने ऑस्ट्रिया का दौरा किया था।
PM Shri @narendramodi addresses India Community in Vienna, Austria.
https://t.co/qVpMexCeUi
— BJP (@BJP4India)
10 July 2024 at 22:23 IST
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने साइना नेहवाल के साथ बैडमिंटन खेला
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के राष्ट्रपति भवन के बैडमिंटन कोर्ट में शीर्ष शटलर साइना नेहवाल के साथ बैडमिंटन खेला।
10 July 2024 at 22:21 IST
ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती देने के लिए यूपी सरकार का प्लान
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने तथा ग्रामवासियों को स्वरोजगार के अवसर सुलभ कराने के लिए पर्यटन विभाग पर्यटकों को गांवों में भ्रमण कराने की योजना पर कार्य कर रहा है। इसके तहत पर्यटक स्थानीय लोगों के घरों में ठहरने के साथ ही स्थानीय व्यंजनों का आनन्द ले सकेंगे। इसके लिए पर्यटन विभाग ने प्रत्येक पर्यटक गांव में होम-स्टे जैसी योजना तैयार की है। इससे ग्रामवासियों को जहां एक ओर आमदनी के स्रोत बढ़ेगे, वहीं दूसरी ओर पर्यटकों को गांवों में रहने की एक नई अनुभूति प्राप्त होगी। इसके तहत 229 गांव का चयन किया गया है। इन गांवों को पर्यटन गांवों के रूप में विकसित किया जायेगा।
10 July 2024 at 22:19 IST
ऑस्ट्रिया में आतंकवाद पर क्या बोले पीएम मोदी?
विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा- 'कल ऑस्ट्रिया पहुंचे पीएम मोदी का विदेश मंत्री ने स्वागत किया। यह पीएम मोदी की ऑस्ट्रिया की पहली यात्रा है और 41 साल के अंतराल पर किसी भारतीय पीएम की पहली यात्रा है। दोनों देश राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। वियना स्टार्टअप ब्रिज का भी संदर्भ दिया गया। यह एक संपन्न और उभरता हुआ स्थान है।' पीएम और चांसलर के बीच जो मुद्दे चर्चा के केंद्र में रहे उनमें से एक आतंकवाद से लड़ने का भी था। दोनों स्पष्ट रूप से निंदा करने और इस खतरे से निपटने की चुनौती पर स्पष्ट थे जिस तरह से यह साइबरस्पेस में मौजूद है। पीएम मोदी ने भारत के सामने पाकिस्तान से आने वाले सीमा पार आतंकवाद पर प्रकाश डाला।
10 July 2024 at 20:50 IST
रामनगर का नाम बदलना कांग्रेस की राम के प्रति नफरत का उदाहरण- बीजेपी
कर्नाटक में रामनगर जिले का नाम बदलने को लेकर सियासी तूफान खड़ा हो गया है भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के प्रवक्ता तुहीन सिन्हा ने कर्नाटक सरकार के इस कदम पर कांग्रेस (Congress) पार्टी को घेरा है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा पिछले कुछ समय से राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को मूल तौर पर प्रभु श्री राम के नाम से ही आपत्ति है। कर्नाटक सरकार का यह जो प्रस्ताव है, रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण करना यह जो उनके मन में भगवान राम के के प्रति नफरत है, यह उसी का एक उदाहरण नजर आता है।
10 July 2024 at 20:21 IST
UCC का विधेयक उत्तराखंड की जनता का सम्मान- CM धामी
उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "यूसीसी का विधेयक जो उत्तराखंड में पारित हुआ है और राष्ट्रपति जी ने उसे अपनी स्वीकृति प्रदान की है। ये सम्मान उत्तराखंड की जनता का है जिन्होंने हमको यूसीसी पास करने के लिए अवसर प्रदान किया...ये सम्मान मेरा नहीं है ये सम्मान उत्तराखंड की जनता का है।"
10 July 2024 at 19:44 IST
रुपौली में मेरे लिए कोई चुनौती नहीं है- पप्पू यादव
रुपौली विधानसभा सीट उपचुनाव पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "मेरे लिए कोई चुनौती नहीं है...मेरे जीवन पर आम आदमी और गरीब का अधिकार है मैं वही करता हूं जो समाज को अच्छा लगता है। रुपौली अत्यंत पिछड़ा और अल्पसंख्यकों का इलाका है। 20 सालों से रुपौली ने जदयू को वोट दिया। ये 20 सालों से इतना पिछड़ा क्यों है?...कांग्रेस की विचारधारा जहां खड़ी रहेगी वहां पप्पू यादव खड़ा रहेगा। मेरा मनाना है कि रुपौली की जनता ने जदयू को नाकार दिया है।
10 July 2024 at 19:02 IST
उन्नाव हादसा: बिहार के रहने वाले मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख आर्थिक मदद का ऐलान
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुई बस दुर्घटना दुःखद। शोक संतप्त परिवारों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है। बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2 लाख रू० अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिया गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर हादसे में घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करे। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।
10 July 2024 at 18:32 IST
पीएम मोदी की जो मंशा है कि किसानों की आय दोगुनी हो- ऐदल सिंह कंसाना
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री ऐदल सिंह कंसाना के साथ बैठक की। उन्होंने ऐदल सिंह कंसाना ने कहा, "पीएम मोदी की जो मंशा है कि किसानों की आय दोगुनी, खेती की प्रतिशत बढ़े, अच्छी खेती हो... इत्यादि चीज़ों पर चर्चा हुई है। उन्होंने हमें भरोसा दिलाया है कि हम जो प्रस्ताव लाएंगे। उस पर चर्चा की जाएगी। किसानों के हित के लिए जो भी कुछ हम अच्छा कर सकते हैं वो हमारे प्रदेश की सरकार और देश के कृषि मंत्री कर रहे हैं....हमें पूरा भरोसा है कि शिवराज जी के नेतृत्व में पंचायत और ग्रामीण विकास तथा कृषि में विकास देखने को मिलेगा।"
10 July 2024 at 18:29 IST
राजस्थान: सभी वर्गों को देखकर बजट बनाया है- दीया कुमारी
राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा, "हमने हर किसी के बारे में नहीं, हर वर्ग के बारे में सोचा है और इस बजट में हर किसी के लिए कुछ न कुछ दिया है। इस बार हमने हर वर्ग को देखकर यह बजट बनाया है।
10 July 2024 at 17:38 IST
स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में बिभव की याचिका पर फैसला सुरक्षित
दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वाति मालीवाल कथित मारपीट मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव बिभव कुमार की ज़मानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा। कोर्ट का कहना है, "हम शुक्रवार, 12 जुलाई को आदेश जारी करेंगे।"
10 July 2024 at 17:35 IST
वर्ली हिट एंड रन केस: दोषी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा- CM शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "विपक्ष सिर्फ आरोप लगाता है, आरोप लगाने के अलावा उनके पास कुछ है ही नहीं...मैंने निर्देश दिया है कि हिट एंड रन मामले में दोषी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। कड़ी कार्रवाई की जाएगी...''
आरोपी राजेश शाह को पार्टी से निलंबित करने पर मुख्यमंत्री ने कहा, "आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और पीड़िता को सहयोग देना प्राथमिकता होनी चाहिए... कोई भी गैर कानूनी काम करेगा तो छोड़ा नहीं जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"
10 July 2024 at 17:33 IST
चांसलर कार्ल नेहमर के साथ एक उत्कृष्ट बैठक हुई- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "चांसलर कार्ल नेहमर के साथ एक उत्कृष्ट बैठक हुई। ऑस्ट्रिया की यह यात्रा बेहद खास है क्योंकि कई दशकों के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस अद्भुत देश का दौरा कर रहा है। यह वह समय भी है जब हम भारत-ऑस्ट्रिया मित्रता के 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं।"
10 July 2024 at 16:14 IST
दिल्ली शराब घोटाला: ED की चार्जशीट में केजरीवाल का नाम
दिल्ली में शराब घोटाले में ED ने 232 पेज की चार्जशीट दायर की है, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित 38 को आरोपी बनाया गया है। चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
10 July 2024 at 15:47 IST
सीएम योगी बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने के बाद स्थानीय लोगों से बातचीत की।
10 July 2024 at 15:45 IST
भारत-ऑस्ट्रिया व्यापार बैठक में शामिल हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर और अन्य लोग वियना में भारत-ऑस्ट्रिया व्यापार बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में भारत और ऑस्ट्रिया के करीब 40 व्यवसाय हिस्सा ले रहे हैं।
10 July 2024 at 15:44 IST
मनी लांड्रिंग केस में केजरीवाल की 12 जुलाई को पेशी
दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 12 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया जाएगा। राउज ऐवन्यू कोर्ट ने ED की चार्जशीट पर संज्ञान लेने के बाद केजरीवाल को 12 जुलाई पेश करने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया था।
10 July 2024 at 14:08 IST
India News Live: CM नीतीश ने मरीन ड्राइव के विस्तार के लिए तीसरे फेज का किया उद्घाटन
India News Live: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मरीन ड्राइव के विस्तार के लिए तीसरे फेज का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, "इसकी मदद से अलग-अलग इलाकों से लोगों को आने-जाने में बहुत सुविधा होगी। "
10 July 2024 at 14:01 IST
India News Live: पीएम मोदी ने वियना में संघीय स्तर की बैठक की
India News Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर ने ऑस्ट्रिया के वियना के संघीय चांसलरी में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की।
10 July 2024 at 14:07 IST
India News Live: पीएम मोदी को ऑस्ट्रिया में गार्ड ऑफ ऑनर का मिला सम्मान
India News Live: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रिया में गेस्ट बुक पर सिग्नेचर किया। इसके अलावा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। ऑस्ट्रिया के चांसलर ने पीएम मोदी का स्वागत किया।
10 July 2024 at 12:00 IST
India News Live: दिल्ली HC में केजरीवाल मामले में सुनवाई टली
India News Live: दिल्ली हाईकोर्ट में अरविंद केजरीवाल मामले में सुनवाई टल गयी है। दिल्ली हाई कोर्ट मामले में 15 जुलाई को सुनवाई करेगा। कोर्ट ने ED को केजरीवाल की दलील पर जवाब दाखिल करने का समय दिया। ED ने केजरीवाल के जवाब पर जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा। ईडी ने कोर्ट से कहा कि कल देर रात केजरीवाल के जवाब की कॉपी उनको मिली है। वहीं केजरीवाल के वकील ED का दलील का विरोध करते हुए ने कहा कि उन्होंने कल दोपहर एक बजे जांच अधिकारी को जवाब की प्रति सौंप दी थी।
10 July 2024 at 10:52 IST
India News Live: अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए CRPF की महिला कमांडो की तैनाती
India News Live: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए CRPF की महिला कमांडो को तैनात किया गया है।
10 July 2024 at 10:49 IST
India News Live: उन्नाव पीड़ितों के लिए पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
India News Live: उन्नाव जिले में बुधवार की अहले सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक बस और टैंकर की टक्कर में 18 लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि बस बीच से फट गई। सूचना मिलते ही डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए। घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है। घटना पर सीएम योगी ने दुख जताया है। वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मुआवजे का ऐलान भी किया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा गया, "प्रधानमंत्री ने उन्नाव में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।"
10 July 2024 at 10:50 IST
India News Live: सीएम धामी ने बीजेपी विधायक शैला रानी को दी श्रद्धांजलि
India News Live: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी विधायक शैला रानी रावत को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
10 July 2024 at 09:32 IST
India News Live: BJP MLA की मौत पर सीएम धामी ने जताया दुख
India News Live: केदारनाथ से बीजेपी विधायक शैलारानी रावत के निधन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया। उन्होंने लिखा, "केदारनाथ विधानसभा से लोकप्रिय विधायक श्रीमती शैला रानी रावत जी के निधन का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। उनका जाना पार्टी और क्षेत्रवासियों के लिये अपूरणीय क्षति है। उनकी कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा के प्रति समर्पण भाव को सदैव याद रखा जाएगा। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं।"
10 July 2024 at 08:18 IST
India News Live: केदारनाथ से बीजेपी विधायक शैलारानी की मौत
India News Live: उत्तराखंड के केदारनाथ से भारतीय जनता पार्टी की विधायक शैलारानी रावत का मंगलवार की देर रात को निधन हो गया। (पूरी खबर यहां पढ़ें)
10 July 2024 at 08:09 IST
India News Live: महाराष्ट्र में सुबह 7 बजकर 14 मिनट पर आया भूकंप
India News Live: महाराष्ट्र के हिंगोली में 10 जुलाई की सुबह 07:14 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया।
10 July 2024 at 07:39 IST
India News Live:
India News Live: पीएम मोदी मंगलवार को रूस की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद ऑस्ट्रिया के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी ऑस्ट्रिया में मंगलवार की रात और बुधवार की दिन तक रहेंगे। अपनी ऑस्ट्रिया यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। इस दौरान वे ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। पीएम मोदी ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर से भी मिलेंगे।
10 July 2024 at 07:38 IST
India News Live: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
India News Live: लोकसभा चुनाव के बाद देश में अब अलग-अलग राज्यों की तेरह विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव हो रहा है। उल्लेखनीय है, बिहार की एक, बंगाल की 4, तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, हिमाचल की 3 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। इन सीटों पर उपचुनाव का नोटिफिकेशन 14 जून को जारी हुआ था। नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून थी। इसके बाद 13 जुलाई को वोटिंग के नतीजे आएंगे।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 10 July 2024 at 07:41 IST