अपडेटेड 16 June 2024 at 18:25 IST
'मशीन को अनलॉक करने के लिए OTP...',EVM पर मचे घमासान के बीच रिटर्निंग ऑफिसर ने बताई सच्चाई
EVM को लेकर एलन मस्क के बयान से घमासान मचा हुआ है। इस बीच रिटर्निंग ऑफिसर ने ईवीएम की सच्चाई बताई है।
लोकसभा चुनाव 2024 खत्म हो चुका है। भारत की जनता ने एक बार फिर से मोदी सरकार को चुना। इन सबके बीच इस पूरे चुनाव में ईवीएम हैक या खराबी जैसी कोई खबर सामने नहीं आई। विपक्ष ने इसबार ईवीएम को लेकर सवाल खड़े नहीं किए। हालांकि, इन सबके बीच स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ ने ईवीएम को लेकर अपने बयान से नई बहस छेड़ दी। ईवीएम तो लेकर मचे घमासान के बीच रिटर्वनिंग ऑफिसर वंदना सूर्यवंशी ने इसकी सच्चाई बताई है।
वंदना सूर्यवंशी ने बताया, "Evm को अनलॉक करने के लिए कोई otp नहीं लगता। Evm डिवाइस किसी से कनेक्ट नहीं रहता है। Evm standalone सिस्टम है। ईवीएम को लेकर चलाई गई खबर पूरी तरह से गलत है। हमने संबंधित एजेंसी को नोटिस ईशू किया है।"
मस्क के किस बयान ने मचाई खलबली?
एलन मस्क ने ईवीएम हैकिंग की बात करते हुए कहा कि हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए। मनुष्यों या एआई द्वारा हैक किए जाने का जोखिम, हालांकि छोटा है, फिर भी बहुत अधिक है।
मस्क से भिड़े बीजेपी नेता
EVM को लेकर मस्क को करारा जवाब देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने कहा, "हैकिंग हो सकती है, लेकिन अमेरिका जैसे देशों के लिए यह सच है, भारत के लिए नहीं। एलन मस्क का विचार अमेरिका और अन्य स्थानों पर लागू हो सकता है - जहां वे इंटरनेट से जुड़ी वोटिंग मशीनें बनाने के लिए नियमित कंप्यूट प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं, लेकिन भारतीय ईवीएम कस्टम डिजाइन, सुरक्षित और किसी भी नेटवर्क या मीडिया से अलग हैं। कोई कनेक्टिविटी नहीं, कोई ब्लूटूथ, वाईफाई, इंटरनेट नहीं। यानी इसमें हैकिंग के लिए कोई तरीका लागू नहीं हो सकता है।"
वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने भी ईवीएम को लेकर मस्क के बयान पर कहा, "सब जानते हैं ईवीएम को हैक नहीं किया जा सकता है। एलन मस्क से ज्यादा मैं सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग को मानूंगी। जब सारा मेटर सेटल हो गया, अच्छी खासी सीटें सपा को यूपी में मिली। राहुल गांधी अपनी ही जीत पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। उनको (राहुल गांधी) अपनी ही जीत पर विश्वास नहीं है।"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 16 June 2024 at 18:20 IST