अपडेटेड 26 July 2025 at 22:43 IST
'बिहार में अपराधी 'विजय' और 'सम्राट' हो चुके हैं...', चिराग पासवान के बाद तेजस्वी यादव ने उठाए नीतीश सरकार पर सवाल
तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार में अपराध इतना बढ़ चुका है कि अपराधी 'विजय' और 'सम्राट' हो चुके हैं। क्रिमिनल डिसऑर्डर हो चुका है लॉ एंड ऑर्डर का। चिराग पासवान जो ये मुद्दा उठा रहे हैं वो भी सरकार का ही अंग हैं। आप तो केंद्र में मंत्री हैं, इतने ताकतवर हैं, 5-5 सांसद हैं, तब आप अपने आपको इतना कमजोर क्यों समझ रहे हैं?
बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षी पार्टियां नीतीश सरकार पर हमलावर हैं। आज दिन में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी प्रदेश में बेलगाम अपराधियों को लेकर अपनी ही सरकार तो कटघरे में खड़ा किया। चिराग ने तो यहां तक कह दिया कि मुझे इस बात का दुख होता है कि मैं एक ऐसी सरकार का यहां पर समर्थन कर रहा हूं जहां पर अपराध पूरी तरीके से भी बेलगाम हो चुका है। इस पर नियंत्रण पाना जरूरी होगा। नहीं तो इस तरीके से बिहार और बिहारी की जिंदगी होता हुआ खिलवाड़, बिहार के बुरे अंजाम तक ले जाएगा।
चिराग पासवान के बयान पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार में अपराध इतना बढ़ चुका है कि अपराधी 'विजय' और 'सम्राट' हो चुके हैं। क्रिमिनल डिसऑर्डर हो चुका है लॉ एंड ऑर्डर का। चिराग पासवान जो ये मुद्दा उठा रहे हैं वो भी सरकार का ही अंग हैं। आप तो केंद्र में मंत्री हैं, इतने ताकतवर हैं, 5-5 सांसद हैं, तब आप अपने आपको इतना कमजोर क्यों समझ रहे हैं? चिराग पासवान पहले तो अपनी ही सरकार और नीतीश कुमार पर उंगली उठा रहे हैं और दूसरी तरफ यह दिखा रहे हैं कि वे कितना कमजोर हो चुके हैं।"
बिहार में कहीं कोई सुरक्षित नहीं रह गया है- तेजस्वी यादव
तेजस्वी ने कहा, "अगर चिराग पासवान को लगता है कि बिहार में इतना अपराध बढ़ गया है, बलात्कार हो रहा है, भ्रष्टाचार बढ़ गया है। तब भी आप उस गठबंधन में क्यों हैं? क्योंकि आपको कुर्सी से प्यार है। आप इतने कमजोर हो चुके हैं कि आप सरकार में रहकर भी कुछ नहीं कर सकते हैं। आप केंद्र और राज्य में सरकार का हिस्सा हैं। आप केंद्रीय मंत्री हैं। आप इतना कमजोर हो चुके हैं कि केवल अफसोस जता सकते हैं। बिहार में कहीं कोई सुरक्षित नहीं रह गया है।"
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 26 July 2025 at 22:43 IST