अपडेटेड 30 April 2025 at 09:57 IST
'आप दुश्मन बनना चाहते हैं तो हम भी तैयार...',फारूक अब्दुल्ला की पाकिस्तान को खुली चेतावनी; खोल दी 'आतंकिस्तान' की काली कुंडली
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर आप दुश्मन बनना चाहते हैं तो हम भी तैयार हैं।
Farooq Abdullah: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल है। इस कायराना हमले के लिए मोदी सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है जिससे पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को चेतावनी दे दी है। उन्होंने कहा है कि अगर आप दुश्मन बनना चाहते हैं तो हम भी तैयार हैं।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमने हर समय कहा है कि आतंकवाद हमें कबूल नहीं है। आतंकवाद आपके साथ-साथ हमें भी खत्म कर रहा है। इसलिए वक्त आ गया है कि उन्हें ये समझना चाहिए।
आतंकवाद हमें कबूल नहीं- फारूक अब्दुल्ला
JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'हमने हमेशा कहा है कि आतंकवाद हमें स्वीकार्य नहीं है। आतंकवाद आपको और हमें दोनों को खत्म कर रहा है। इसलिए अब समय आ गया है कि वे (पाकिस्तान) इसे समझें। मुंबई पर हमला तो उन्होंने कहा हमने नहीं किया। लेकिन यह साबित हो गया कि यह उन्होंने ही किया है। पठानकोट हमला उन्होंने ही किया था। उरी हमला उन्होंने ही किया था। क्या-क्या बताऊं उन्होंने कहां-कहां नहीं हमला किया।'
अब्दुल्ला ने पाक को दी चेतावनी
पूर्व सीएम ने आगे कहा, 'कारगिल में उन्होंने युद्ध शुरू किया था। मैं सीएम था। उन्होंने कहा कि वे इसके पीछे नहीं थे। लेकिन जब वे हारने लगे, तो वे राष्ट्रपति क्लिंटन के पास पहुंचे। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने ही युद्ध को भड़काया था। इसलिए, अब समय आ गया है। अगर आप दोस्त बने रहना चाहते हैं, तो यह काम नहीं करेगा, आपको इसे खत्म करना होगा। अगर आप दुश्मन बनना चाहते हैं, तो आप तैयार हैं और हम भी तैयार हैं।'
NIA कर रही हमले की जांच
बता दें कि पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की चुन-चुनकर हत्या की गई थी। जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में अबतक 10 आतंकियों के घरों को 'मिट्टी में मिला' दिया गया है। NIA इस हमले की जांच कर रही है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 30 April 2025 at 09:48 IST