अपडेटेड 30 December 2024 at 20:20 IST
Akhilesh Yadav: '5वीं-8वीं में फेल तो प्रमोट नहीं...', शिक्षा विभाग के फैसले पर अखिलेश भड़के, कहा- सरकार की सोच...
शिक्षा विभाग ने 5वीं और 8वीं के स्टूडेंट्स को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अगर 5वीं और 8वीं क्लास के छात्र फेल हुए तो उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा।
Akhilesh Yadav: केंद्रीय शिक्षा विभाग ने 5वीं और 8वीं के स्टूडेंट्स को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अगर 5वीं और 8वीं क्लास के छात्र फेल हुए तो उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के सेक्रेटरी संजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अगर 5वीं और 8वीं के छात्र फाइनल परीक्षा में फेल हो जाते हैं, तो उन्हें अगली क्लास में दाखिल नहीं किया जाएगा।
शिक्षा विभाग के इस फैसले पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने नाराजगी जताई है। सपा अध्यक्ष ने कहा, "विद्यार्थियों के फेल होने के कई और कारण भी हो सकते हैं जैसे खराब शिक्षण-परीक्षण व्यवस्था, उनकी सामाजिक स्थिति या आर्थिक हालात, इसीलिए बच्चों को पास होने का मानसिक दबाव देना उचित नहीं। हर पहलू पर विचार करने के बाद ही बच्चों के लिए ऐसा फैसला करना चाहिए। भाजपा सरकार को ये निर्णय वापस लेना चाहिए। सच तो ये है कि जो बच्चे उत्तीर्ण नहीं हो पा रहे हैं, उनकी व्यक्तिगत समस्या को समझने के लिए विशेष प्रयास और अतिरिक्त शिक्षण होना चाहिए। सरकार की सोच बड़ी होनी चाहिए।"
क्या है शिक्षा विभाग का फैसला?
शिक्षा मंत्रालय के सेक्रेटरी संजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "हमलोगों ने ये निर्णय लिया है कि 5वीं और 8वीं में हर प्रयास करने के बाद यदि डिटेंशन करने की आवश्यकता पड़े, तो स्टूडेंट को फेल किया जाए, लेकिन उसमें ये भी प्रावधान किया गया है कि 8वीं कक्षा तक किसी भी बच्चे को हमारे स्कूलों से निकाला नहीं जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत हम ये चाहते हैं कि हर बच्चे का लर्निंग आउटकम बेहतर हो। इसको प्रयास में लाने के लिए वैसे बच्चों के लिए, जो पढ़ाई में किसी कारणवश अच्छे नहीं हैं, उसपर विशेष ध्यान दिया जा सके। ये नियमों में जो बदलाव लाए गए हैं, उससे संभव होगा।"
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 30 December 2024 at 20:20 IST