अपडेटेड 9 October 2024 at 16:51 IST
हरियाणा में कांग्रेस की हार पर ताबड़तोड़ प्रहार, अब ओवैसी की एंट्री, कहा- मुझे गाली देते थे आपके...
Owaisi on Election Result: हरियाणा में कांग्रेस की हार और जम्मू-कश्मीर में बुरी तरह से शिकस्त मिलने पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने जमकर प्रहार किया।
Asaduddin Owaisi on Haryana And Jammu Kashmir Election Result: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव अब खत्म हो चुका है। चुनाव के नतीजे भी सामने आ गए हैं। हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को हारना पड़ा। वहीं, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस का बुरा हाल रहा। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में जीत हासिल की और जम्मू-कश्मीर में भी प्रदर्शन अच्छा रहा। इस बीच AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर तंज कसा है।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "हमें जो लोग गाली देते थे कि हमारे(AIMIM) चुनाव लड़ने से भाजपा को फायदा हो रहा है लेकिन इस बार तो हम चुनाव ही नहीं लड़ रहे थे तो भाजपा कैसे जीत गई? अब जब भाजपा वहां(हरियाणा) जीत गई तो इसका जिम्मेदार कौन है? कांग्रेस पार्टी को 10 साल की विरोधी लहर का फायदा उठाना चाहिए था, लेकिन उनके अंदरूनी मतभेदों के कारण भाजपा को फायदा हो गया।"
कांग्रेस के पास BJP को हराने का सुनहरा मौका था: ओवैसी
उन्होंने कहा कि चुनावी जंग में अगर आप भाजपा को थोड़ा भी मौका देते हैं तो भाजपा उसका फायदा उठाती है। 2024 के चुनाव के बाद संसद में मैंने कहा था कि जो लोग कह रहे हैं कि 'ये नफरत पर बड़ी सफलता है', मैंने उस समय भी कहा था कि ऐसा नहीं है। भाजपा की सफलता के लिए कौन जिम्मेदार है? आप(कांग्रेस) वहां मुख्य विपक्ष हैं और उनके पास भाजपा को हराने का सुनहरा मौका था, लेकिन वो नहीं कर पाए।
मेरा मानना ये है कि मध्य प्रदेश में भी(कांग्रेस को) जीतना चाहिए था, छत्तीसगढ़ में भी जीतना चाहिए था और यहां पर भी जीतना चाहिए था। ये तीसरा ऐसा प्रदेश है, जहां बीजेपी को हारना चाहिए था, लेकिन बीजेपी जीत गई। ये बड़ा पैगाम देता है कि क्या हो रहा है।
जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर क्या बोले ओवैसी?
जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर ओवैसी ने कहा कि जम्मू में भाजपा ने 29 सीटें जीती हैं और कांग्रेस ने सिर्फ 1, यही मुख्य चिंता का विषय है। EVM को BLAME करना बड़ा आसान है। ये गलत है। कश्मीर की जनता ने 370 पर जो गुस्सा था वो गुस्सा उतारा है। जम्मू में देखिये बीजेपी ने 29 सीट जीती और कांग्रेस ने सिर्फ 1, ये देखने लायक है? ये ठीक नहीं है।
हरियाणा में 48 सीटों पर भाजपा की जीत का मुहर लग चुका है। वहीं जम्मू-कश्मीर में 29 सीटों पर जीत का झंडा गाड़ सकी। वहीं कांग्रेस की बात करें तो जम्मू-कश्मीर में बड़ा ही बुरा हाल रहा। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में 6 सीटें जीती। और हरियाणा में 37 सीटों तक जीत मिली।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 9 October 2024 at 16:51 IST