अपडेटेड 8 October 2024 at 17:59 IST
BJP विधायक ने कांग्रेस दफ्तर में भिजवाई मिठाई, कहा- भूखे बैठे थे कांग्रेस कार्यकर्ता और फिर...
हरियाणा में BJP की जीत का जश्न असम तक मनाया गया। BJP की जीत की खुशी में असम की लखीमपुर सीट से BJP विधायक मनब डेका ने कांग्रेस दफ्तर में भी मिठाई भेजी।
Haryana Chunav Result: हरियाणा में ये साफ हो गया है कि लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की नीतियों पर अपनी मुहर लगाई है। मतदाताओं का आभार जताते हुए सैनी ने कहा कि मैं इसका पूरा श्रेय मोदी जी को देता हूं। उनके आशीर्वाद से, उनके मार्गदर्शन में, हरियाणा के लोगों ने सरकार की नीतियों पर मुहर लगाई है। बीजेपी की इस जीत पर पार्टी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं।
हरियाणा बीजेपी की जीत हुई तो जश्न असम तक मनाया गया। बीजेपी की जीत की खुशी में असम की लखीमपुर सीट से BJP विधायक मनब डेका (Manab Deka) ने कांग्रेस दफ्तर में भी मिठाई भिजवाई हैं। मनब डेका ने मिठाई भेजने के बाद कहा कि यह मोदी की गारंटी है कि कोई भी भूखा नहीं सोएगा।
कांग्रेस ने किया था जश्न का ऐलान
BJP विधायक मनब डेका ने कहा कि ‘कांग्रेस ने बीजेपी की जीत से पहले बैंड का आयोजन और होटल से खाना ऑर्डर किया हुआ था। लेकिन नतीजे बीजेपी की तरफ आते ही नेता भाग खड़े हुए और जो समर्थक आए थे वे बिना खाना-पानी के रह गए। जैसे ही मुझे फोन आया, मैंने चाय और मिठाई भेजी, क्योंकि मैं भी उनका विधायक हूं।’
दरअसल, असम कांग्रेस ने हरियाणा की जीत का जश्न लखीमपुर में मनाने की योजना बनाई थी। कांग्रेस ने ऐलान किया था कि सुबह 11 बजे जश्न मनाया जाएगा। वहां सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था। हालांकि, जब नतीजे पलटे तो लखीमपुर में कोई जश्न नहीं मनाया गया। भूखे कार्यकर्ता कांग्रेस नेताओं का इंतजार करते रह गए। जिसके बाद बीजेपी विधायक ने कांग्रेस मुख्यालय में मिठाई के 4 डिब्बे भेजे, ताकि कार्यकर्ता भूखे न रहें।
अपने दम पर सरकार बनाएगी बीजेपी
हरियाणा में सुबह के समय मतगणना के दौरान सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। दोनों पक्षों का मत प्रतिशत भी काफी करीब था। सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होने के तीन घंटे बाद, बीजेपी का मत प्रतिशत 38.7 और कांग्रेस का 40.5 प्रतिशत था। शाम 4.25 बजे तक बीजेपी का मत प्रतिशत 39.88 और कांग्रेस का 39.05 दर्ज किया गया। भाजपा के पास निवर्तमान विधानसभा में 41 सीट थीं और इस चुनाव में वह 50 सीट पर जीत दर्ज करती नजर आ रही है और अपने दम पर सरकार बनाने की स्थिति में है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 8 October 2024 at 17:25 IST