अपडेटेड 12 January 2026 at 15:14 IST
'पाकिस्तान में कोई हिंदू प्रधानमंत्री बने, ऐसी मांग वो...', ओवैसी के हिजाब वाली बेटी हो भारत की PM वाले बयान पर भड़के केंद्रीय मंत्री
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए जी किशन रेड्डी ने कहा, 'ओवैसी भाइयों ने धमकी देना शुरू कर दिया है। मैं ओवैसी भाइयों से कहना चाहता हूं कि लोग उनकी धमकियों से डरते नहीं हैं'।
मुंबई में 15 जनवरी को होने नगर निकाय चुनाव में विकास, शिक्षा, बुनियादी सुविधाओं से ज्यादा हिजाब, बुर्का, हिंदू-मुस्लिम मुद्दा बन गया है। चुनाव प्रचार के दौरान नेता जनता के सामने इन मुद्दों पर बात कर रहे हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के 'हिजाब वाली बेटी PM बनेगी' वाले बयान पर बवाल मचा है। अब केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने उनके बयान पर आपत्ति जताते हुए कड़ा पलटवार किया है।
ओवैसी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में शनिवार (10 जनवरी) को एक चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि 'भारत का कोई भी नागरिक प्रधानमंत्री, CM या मेयर बन सकता है। मेरा सपना है कि एक दिन ऐसा आएगा जब हिजाब पहनने वाली बेटी इस देश की प्रधानमंत्री बनेगी।' अब ओवैसी के बयान पर जी किशन रेड्डी ने पलटवार किया है।
जी किशन रेड्डी ने ओवैसी पर बोला हमला
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर जी किशन रेड्डी ने कहा, "AIMIM नेताओं, ओवैसी भाइयों ने धमकी देना शुरू कर दिया है। मैं ओवैसी भाइयों से कहना चाहता हूं कि लोग उनकी धमकियों से डरते नहीं हैं। असदुद्दीन ओवैसी कहते हैं कि हिजाब पहनने वाली महिला को भारत की प्रधानमंत्री होना चाहिए। क्या वे पाकिस्तान जाकर यह मांग करते कि पाकिस्तान का PM किसी हिंदू को बनाया जाए? भारत में लोकतंत्र है और यहां APJ अब्दुल कलाम भी राष्ट्रपति बने थे।"
ओवैसी ने हिजाब को लेकर क्या कहा था?
असदुद्दीन ओवैसी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा था, "पाकिस्तान के संविधान में साफ लिखा है कि सिर्फ एक धर्म का व्यक्ति ही देश का प्रधानमंत्री बन सकता है। मगर भारत का संविधान अलग है। बाबा साहेब के संविधान में लिखा है कि भारत का कोई भी नागरिक प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मेयर बन सकता है। मेरा सपना है कि एक दिन ऐसा आएगा जब हिजाब पहनी हुई बेटी इस देश की प्रधानमंत्री बनेगी।"
वारिस पठान पर सीएम फडणवीस का पलटवार
इससे पहले AIMIM नेता वारिस पठान ने भी सीएम फडणवीस के बयान पर सवाल करते हुए कहा था कि आई लव मोहम्मद बोलने वाला मुंबई का अगला मेयर क्यों नहीं बन सकता? ‘बुर्का पहनने वाली भी मुंबई की मेयर बन सकती है’। इस पर सीएम फडणवीस ने पलटवार करते हुए साफ-साफ कहा था कि मुंबई का महापौर हिंदू होगा, मराठी होगा।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 12 January 2026 at 15:14 IST