अपडेटेड 23 April 2023 at 23:43 IST
Congress की केरल इकाई के पूर्व नेता विक्टर थॉमस BJP में हुए शामिल
Kerala: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केरल दौरे की पूर्व संध्या पर थॉमस कांग्रेस और यूडीएफ छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए।
Kerala BJP: कांग्रेस की केरल इकाई के पूर्व नेता विक्टर टी थॉमस रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। थॉमस ने पिछले सप्ताह पार्टी की केरल इकाई से इस्तीफा दे दिया था। वह पठानमथिट्टा जिले में कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के अध्यक्ष थे और केरल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भी थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केरल दौरे की पूर्व संध्या पर थॉमस कांग्रेस और यूडीएफ छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए।
भाजपा के एर्नाकुलम जिला कार्यालय में पार्टी के राज्य प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर और केरल इकाई के अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने थॉमस का भाजपा में स्वागत किया।
भाजपा में शामिल होने के बाद, यूडीएफ के पूर्व नेता ने गठबंधन की आलोचना करते हुए कहा कि कई लोग ईमानदारी से काम नहीं कर रहे हैं और यहां तक कि इसका हिस्सा बनने के लिए सक्षम भी नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यूडीएफ के कई सदस्य अपने सहयोगियों को नीचा दिखाने में अधिक रुचि रखते हैं।
थॉमस ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी के काम की भी प्रशंसा की और कहा कि केवल भाजपा ही राज्य में व्यापक विकास सुनिश्चित कर सकती है। इस मौके पर जावड़ेकर ने वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और यूडीएफ पर राज्य के विकास के लिए काम नहीं करने का आरोप लगाया।
Published By : Press Trust of India (भाषा)
पब्लिश्ड 23 April 2023 at 23:37 IST