अपडेटेड 27 March 2025 at 19:00 IST

UP: 'सत्ता हाथ से क्या गई, सुगंध-दुर्गंध में फर्क भूल गए, गौमाता के चरणों में...', अखिलेश के बयान पर डिप्टी CM का फूटा गुस्सा

केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा, "सत्ता हाथ से क्या गई, सुगंध और दुर्गंध में फर्क भूल गए।"

Follow :  
×

Share


अखिलेश के बयान पर डिप्टी CM का फूटा गुस्सा | Image: PTI, @kpmaurya1

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के गौशाला को लेकर दिए गए बयान पर सियासी घमासान छिड़ गया है। कन्नौज में पत्रकारों से बात करते हुए सपा मुखिया ने गौशालाओं को लेकर कहा कि गौशालाओं से दुर्गंध फैलती है। इसीलिए हम सुगंध के लिए इत्र पार्क बना रहे हैं।

अखिलेश यादव के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) हमलावर हो गई है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख पर हमला करते हुए कहा, "सत्ता हाथ से क्या गई, सुगंध और दुर्गंध में फर्क भूल गए। जिस गौमाता के चरणों में देवी-देवताओं का वास हो, उसी पर तंज कसना अधर्म नहीं तो और क्या है? जो गोधन को बोझ समझे, वह गोपाल भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी के चरणों की भक्ति का अलौकिक आनंद क्या जाने?"

अखिलेश यादव माफी मांगे- केशव प्रसाद मौर्य

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "जिनके लिए सत्ता का सिंहासन ही सर्वस्व हो वे गौ, गंगा और गीता की महिमा पर सवाल उठाएंगे ही। अखिलेश यादव, अगर विरासत में केवल सियासत नहीं, संस्कार भी मिले होते, तो सियासत के साथ सपरिवार गोसेवा भी करते,  भारतीय संस्कृति का सम्मान करते। गौभक्तों को आहत करने वाली आपकी कठोर वाणी ने करोड़ों गौभक्तों को पीड़ा दी है।
तत्काल माफी मांगें, अन्यथा सपा का पूर्ण सफाया होगा।"

डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव गाय के गोबर से लीपे आंगन में सच्चा सुख और खुशहाली मिलती है और वहां मक्खी भी नहीं भिनकती,सोच और भाषा भी निर्मल रहती है।

हम सुगंध पसंद इसलिए इत्र पार्क ये दुर्गंध पसंद इसलिए गौशाला- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि कन्नौज में रहकर के हम लोगों ने भाईचारे की सुगंध दी है। यह जो भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं उनकी नफरत की दुर्गंध है। मैं तो कन्नौज के सुगंध वाले लोगों से कहूंगा कि भारतीय जनता पार्टी की दुर्गंध को हटाए, अभी तो थोड़ी हटायी है, अगली बार और हटा दो जिससे कि कन्नौज का विकास रुका हुआ आगे बढ़ जाए। ये दुर्गंध पसंद करते हैं इसलिए गौशाला बना रहे हैं, हम सुगंध पसंद कर रहे थे इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे। आप बताइए सरकार सांड पकड़ रही है या नहीं, आप खुद जानते हैं सरकार सांड पकड़ रही है और उसका भी पैसा खा जा रहे हैं। इसलिए हम लोग सुगंध पसंद करने वाले लोग हैं इसलिए परफ्यूम पार्क बना रहे हैं यह दुर्गंध वाले लोग हैं इसलिए गौशाला बना रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Sambhal Violence: जामा मस्जिद के सदर जफर अली को बड़ा झटका, अब जेल में ही मनानी पड़ेगी ईद; क्या है वजह?

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 27 March 2025 at 19:00 IST