अपडेटेड 6 July 2021 at 07:31 IST

आज से चार दिनों के जम्मू कश्मीर दौरे पर परिसीमन आयोग; सियासी दलों और अधिकारियों से करेंगे मुलाकात

जम्मू कश्मीर में चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई है। आज से जम्मू कश्मीर के लिए बनाया गया परिसीमन आयोग राज्य के दौरे पर रहेगा।

Follow :  
×

Share


| Image: self

जम्मू कश्मीर में चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई है। आज से जम्मू कश्मीर के लिए बनाया गया परिसीमन आयोग राज्य के दौरे पर रहेगा। चार दिनों के इस दौरे में आयोग के सदस्य अलग-अलग सियासी दलों के साथ ही राज्य के आला अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। आज परिसीमन आयोग दौरे के पहले दिन नेशनल कांफ्रेंस के डेलिगेशन से मुलाकात करेगी। मुलाकात आज शाम 5 बजे के करीब होनी है। नेशनल कांफ्रेंस की तरफ से अब्दुल रहीम रतहर सहित पांच नेताओं की टीम आयोग से मुलाकात कर अपनी बात रखेगी। 

नेशनल कांफ्रेंस के अलावा कश्मीर के अन्य सियासी दलों ने भी आयोग से मुलाकात के लिए अपने नेताओं की टीम बना दी है। परिसीमन आयोग के इस दौरे के साथ ही सियासी दल राज्य के परिसीमन को लेकर चर्चा करने लगे हैं।

धारा 370 हटने के बाद से जम्मू कश्मीर के ज्यादातर सियासी दल राज्य को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाने के हिमायती रहे हैं। ऐसे में पीएम से मुलाकात के बाद ये साफ हो गया है की परिसीमन का काम पूरा होते ही राज्य में चुनावी दौर शुरु हो जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने बशीर अहमद डार, मंसूर हुसैन सोहरवर्दी, मोहम्मद खुर्शीद आलम और मोहम्मद अशरफ मीर को अपना प्रतिनिधि करने के लिए चुना है।

वहीं अपनी पार्टी ने गुलाम हसन मीर, जफर लकबाल मन्हास, उस्मान मजीद, रफी अहमद मीर और मोहम्मद अशरफ मीर को नामांकित किया है, जबकि कांग्रेस ने जीए मीर को नामित किया है। आयोग से मिलने वाली अन्य पार्टियों में बीजेपी, बसपा, भाकपा, माकपा और नेशनल पैंथर्स पार्टी भी शामिल हैं।

आपको बता दें, हाल ही में पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। जिसमें जम्मू-कश्मीर के सभी राजनीतिक दल के नेता शामिल हुए थे। उस दौरान PDP ने कश्मीर के हालात पर चर्चा करते हुए धारा 370 के हटाए जाने का विरोध किया। साथ ही पाकिस्तान से बातचीत करने की बात कही। जिसका बीजेपी ने कड़ा विरोध किया है। 

इसे भी पढ़ें: एनसीपीसीआर ने ट्विटर पर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी को लिखा पत्र, 'बच्चों का इस्तेमाल कर आतंकवाद को बढ़ावा देने' का आरोप

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा हंगामा: बीजेपी के 12 विधायकों के निलंबन के बाद एनसीपी ने जारी किया कथित वीडियो सबूत

Published By : Gaurav Kumar

पब्लिश्ड 6 July 2021 at 07:31 IST