अपडेटेड 27 March 2024 at 14:25 IST

महुआ मोइत्रा को ईडी ने किया तलब, दर्शन हीरानंदानी को भी नोटिस जारी

FEMA से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा को समन भेजा है। हीरानंदानी पर भी ईडी का शिकंजा कस गया है।

Follow :  
×

Share


महुआ मोइत्रा और दर्शन हीरानंदानी | Image: Republic

FEMA से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा को समन भेजा है। इसके साथ ही बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी पर भी ईडी का शिकंजा कस गया है। मामले में ED ने TMC नेता मोइत्रा को 28 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दे, इसी मामले में ईडी ने वाशिंग मशीन में रखे नोटों की गड्डियों का खुलासा किया है। 

प्रवर्तन निदेशालय ने विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम (FEMA) के उल्लंघन मामले में पूछताछ के लिए तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा और कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को नया समन जारी कर 28 मार्च को तलब किया है।आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बुधवार को यह जानकारी सामने आई है।

लोकसभा से दिसंबर में हुई थीं निष्कासित

तृणमूल कांग्रेस की नेता मोइत्रा को इससे पहले भी केंद्रीय एजेंसी ने पूछताछ के लिए तलब किया था। इससे पहले महुआ मोइत्रा को ‘रिश्वत लेकर सवाल पूछने’ के मामले में दिसंबर में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था। हालांकि, उन्हें उनकी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से फिर से उम्मीदवार घोषित किया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद निशिकांत दुबे ने ‘रिश्वत लेकर सवाल पूछने’ के मामले में भ्रष्टाचार रोधी संस्थान लोकपाल को शिकायत दी थी जिसकी जांच के निर्देश गए थे। निर्देश दिए जाने के कुछ दिन बाद शनिवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इस संबंध में मोइत्रा के परिसर की तलाशी ली थी।

भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने लगाया था आरोप

लोकसभा सदस्य और भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया था कि टीएमसी नेता मोइत्रा ने उद्योगपति गौतम अडाणी और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य लोगों पर निशाना साधने हुए सदन में सवाल पूछने के लिए दुबई के कारोबारी हीरानंदानी से ‘नकदी और उपहार’ लिए थे। खैर, महुआ मोइत्रा ने इन आरोपों से इनकार कर दावा किया था कि उनके ऊपर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने अडाणी ग्रुप को लेकर सवाल उठाए थे।

इसे भी पढ़ें: मुरादाबाद सीट पर सपा में कन्फ्यूजन, एसटी हसन और रुचि वीरा दोनों ने किया नामांकन, क्या करेंगे अखिलेश?

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 27 March 2024 at 13:29 IST