अपडेटेड 10 February 2025 at 18:31 IST

'INDI गठबंधन पर कुछ नहीं कहना, कहता हूं तो बवाल....' ; J&K सीएम उमर अब्दुल्ला ने ऐसा क्यों कहा?

INDI गठबंधन को लेकर सवाल पूछे जाने पर सीएम उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कहा कि INDIA गठबंधन पर कुछ नहीं कहना, कुछ कहता हूं तो बवाल पैदा हो जाता है।

Follow :  
×

Share


सीएम उमर अब्दुल्ला | Image: PTI

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) दिल्ली दौरे पर हैं, आज उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की और जम्मू-कश्मीर से जुड़े मुद्दों को उठाया। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उमर अब्दुल्ला ने बताया कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा, सुरक्षा, वहां की स्थिति, हमारा बजट सत्र 3 मार्च को है, उसे लेकर और शासन और तमाम चीजों पर गृह मंत्री अमित शाह के साथ चर्चा हुई।

INDIA गठबंधन को लेकर सवाल पूछे जाने पर सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि INDIA गठबंधन पर कुछ नहीं कहना, INDIA गठबंधन की जब कभी बैठक होगी तो जो कहना होगा उसमें कहूंगा, आप लोगों के कहता हूं तो बवाल पैदा हो जाता है। दिल्ली के नतीजों को लिए किए गए अपने पोस्ट पर उन्होंने कहा कि नहीं करता तो क्या रोना शुरू कर देता। उन्होंने कहा कि नतीजे ऐसे थे कि या तो हंसना था या रोना था, रोना मैं पसंद नहीं करता हूं, इसलिए आप लोगों को मैंने हंसाया ये भी ठीक है।

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नजीतों के दिन जम्मू-करश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल माीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था, "और लड़ो आपस में।" इसके साथ ही एक GIF भी शेयर की, उसमें एक साधू बोल रहे हैं, "जी भर के लड़ो, समाप्त कर दो एक दूसरे को।"

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे

दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) की शानदार जीत हुई है। बीजेपी ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है। 70 में 48 सीटें जीतकर भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। बीते 10 सालों से दिल्ली की सरकार में रही आम आदमी पार्टी (AAP) को महज 22 सीटों पर जीत हासिल हुई है, इसके अलवा अरविंद केजरीवाल सहित सभी मंत्री चुनाव हार गए, सिर्फ आतिशी ही चुनाव जीत सकीं। कांग्रेस के खाते में लगातार तीसरी बार शून्य का आंकड़ा ही आया।

इसे भी पढ़ें: 'ये तो वेस्टर्न कल्चर में भी नहीं हो रहा, इस सड़क छाप को नंगा करके चप्पलों से...', रणवीर अल्लाहबादिया पर वारिस पठान का गुस्सा
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 10 February 2025 at 17:48 IST