अपडेटेड 29 April 2025 at 07:25 IST

'जोकर का नाम मत लो...', शाहिद अफरीदी के बेहूदा बयान पर फूटा ओवैसी का गुस्सा, पहलगाम हमले पर की थी खून खौलाने वाली टिप्पणी

पहगाम अटैक पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने बेहूदा बयान दिया जिस पर ओवैसी ने करारा हमला बोला है। उन्होंने अफरीदी को जोकर कहकर संबोधित करते हुए खरी-खोटी सुनाई।

Follow :  
×

Share


Asaduddin Owaisi Shahid Afridi | Image: PTI/Instagram

Asaduddin Owaisi on Shahid Afridi: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में गम और गुस्से का माहौल है। पूरा देश आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है। आतंकियों के इस नरसंहार को भारत की चाल बताकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने नए विवाद को जन्म दे दिया है। पूर्व पाक कप्तान ने कहा कि भारत अपने लोगों को खुद मरवाता है और इल्जाम पाकिस्तान पर लगा देता है। अब उनके इस बयान पर ओवैसी ने करारा हमला बोला है। इतना ही नहीं, उन्होंने तो अफरीदी को जोकर तक कह डाला।

पहलगाम आतंकी हमले पर विवादित बयान देने वाले शाहिद अफरीदी पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन के प्रमुख ओवैसी का गुस्सा फूट पड़ा है। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी सांसद बिलावल भुट्टो को भी खरी-खरी सुनाई है।

अफरीदी को 'जोकर' कहकर किया संबोधित

असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को शाहिद अफरीदी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'यह कौन है? जोकर का नाम मत लो।' साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) की 'ग्रे' लिस्ट में रखा जाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने पहलगाम हमले पर केंद्र सरकार का समर्थन करने की बात भी दोहराई।

बिलावल भुट्टो के बयान की आलोचना की

ओवैसी ने सिंधु जल संधि पर पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी के 'खून की नदियां बह जाएंगी' वाले बयान की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि बिलावल को याद रखना चाहिए कि उनकी मां बेनजीर भुट्टो की हत्या पाकिस्तानी आतंकवादियों ने ही हत्या की थी। उन्होंने कहा, 'छोड़िए। बचपनें की बातें नहीं करनी। उन्हें यह पूछना चाहिए कि उनकी मां की मौत के लिए जिम्मेदार कौन है? उनकी हत्या उनके देश के आतंकवादियों ने ही की थी।'

शाहिद अफरीदी ने क्या कहा था?

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है, जिसमें वो पहलगाम आतंकी हमले पर शर्मनाक बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक घंटे तक आतंकी वहां दहशतगर्दी करते रहे। वहां 8 लाख फौज है, लेकिन तब तक कोई नहीं आया और जब आए तो 10 मिनट के भीतर पाकिस्तान पर इल्जाम लगा दिया। खुद ही ब्लंडर करते हैं, खुद ही लोगों को मरवा देते हैं और फिर खुद ही उनकी वीडियो दिखाकर कहते हैं कि नहीं, वो तो जिंदा हैं।

बता दें कि ये पहली बार नहीं है शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ जहर उगला है। इससे पहले भी वो कश्मीर के मुद्दे पर विवादित बयान देते रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और साथ ही उन्हें भारतीय टीवी और किसी भी प्लेटफॉर्म पर कभी नहीं बुलाने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मारे गए आतंकी के पास पाकिस्तानी आई कार्ड, एक को मिल चुकी थी फांसी की सजा

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 29 April 2025 at 07:14 IST