अपडेटेड 20 October 2024 at 08:34 IST

'ज्यादा तेज मत बनिए, मैंने पहले ही कहा था...', गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सवाल पर डर गए पप्पू यादव?

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े सवाल पर सुर बदले दिखाई दिए। इससे पहले उन्होंने पूरे गैंग के सफाया का दावा किया था।

Follow :  
×

Share


पप्पू यादव | Image: PTI

Pappu Yadav: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद से ही लॉरेंस बिश्नोई सुर्खियों में बना हुआ है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही एनसीपी (अजीत पवार गुट) नेता सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने गैंग को खुली चुनौती देते हुए पूरे गैंग का सफाया करने का दावा किया था। इस बीच अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े सवाल पर उनके सुर बदले हुए नजर आए। 

दरअसल, पप्पू यादव ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। इस दौरान उनसे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर सवाल किया गया जिस पर वह भड़क गए। उन्होंने भड़कते हुए पत्रकारों से कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि इससे जुड़ा सवाल नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा- 'इन सब बातों के लिए मैंने पहले ही मना कर दिया था कि नहीं पूछा जाएगा। ज्यादा तेज मत बनिए। आते ही कह दिया था कि इस पर सवाल नहीं होगा।'

पप्पू यादव ने किया था गैंग सफाया का दावा

गौरतलब है कि पप्पू यादव ने कुछ दिन पहले ही बिश्नोई गैंग को खत्म करने को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर परमिशन मिले तो 24 घंटे के अंदर इस दो टके के गैंग को खत्म कर दूंगा।

उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताते एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट कर कहा था, 

“यह देश है या हिजड़ों की फौज... एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है, सब मूकदर्शक बने हैं। कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला। कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।”

महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था पर खड़े किए थे सवाल 

इससे पहले एक दूसरे पोस्ट में पप्पू यादव ने महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में महाजंगलराज है। Y सिक्योरिटी सुरक्षा में सरकार समर्थक पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी जी की हत्या इसका शर्मनाक प्रमाण! बिहार के बेटे बाबा सिद्दीकी की हत्या अत्यंत दुःखद है। BJP गठबंधन सरकार अपने दल के इतने रसूख वाले नेताओं की रक्षा नहीं कर पा रही है, तो आमलोगों का क्या होगा?

बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

बता दें कि शनिवार (12 अक्टूबर) की रात को अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रात 9:30 बजे बाबा सिद्दीकी अपने दफ्तर से घर के लिए निकले ही थी कि तभी कार से आए तीन शूटरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। फायरिंग के तुरंत बाद ही बाबा सिद्दीकी को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांसें लीं थी। हमले में बाबा सिद्दीकी को पेट में दो गोली लगी थी और एक गोली उनके सीने में लगी थी।

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद फेसबुक पर शुभु लोनकर महाराष्ट्र नाम के यूजर ने पोस्ट कर इसकी जिम्मेदारी ली। पोस्ट में लिखा गया कि बाबा सिद्दीकी के मरने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीति, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था। साथ ही यह भी कहा कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा अपना हिसाब किताब लगा के रखना।

यह भी पढ़ें: 'बुजदिल डराया करते हैं... धोखे से मार देते हैं गीदड़ भी शेर को',बाबा सिद्दीकी के बेटे का ट्वीट वायरल


 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 20 October 2024 at 07:32 IST