अपडेटेड 21 April 2025 at 17:54 IST
'भारत की लोकतांत्रिक गरिमा को चोट मत पहुंचाइए, हार की बौखलालट दिखाई दे रही...' राहुल गांधी के बयान पर धर्मेंद्र प्रधान का वार
धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस नेता ने एक बार फिर विदेश की धरती से चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर विदेश की धरती से चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब भी राहुल गांधी विदेश में होते हैं, वह भारत और भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के प्रति अपनी नफरती सोच साझा करने से नहीं चूकते हैं।
दरअसल, दशकों तक सत्ता पर राज करने वाले 'राजशाही' परिवार के 'युवराज' को भारत की गौरवशाली लोकतांत्रिक परंपराओं की वैश्विक स्तर पर मिल रही पहचान से चिढ़ है। यही वजह है कि वह देश और देशवासियों को अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते।
लगातार मिल रही हार से बौखलाहट में राहुल गांधी- धर्मेंद्र प्रधान
देश ही नहीं अपितु विश्व भी हमारे महान लोकतांत्रिक मूल्यों और उसकी विश्वसनीयता में यकीन रखता है। मगर, लगातार मिल रही पराजय की बौखलाहट राहुल गांधी के चेहरे पर स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ रही है। मेरा राहुल गांधी से निवेदन है कि चुनावी हार-जीत के मानक पर भारत की लोकतांत्रिक गरिमा को चोट मत पहुंचाइए।
राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी दो दिवसीय विदेश दौरे पर हैं और उनके बयान पर भारत में घमासान मचा हुआ है। राहुल ने गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वयस्कों की संख्या से ज्यादा लोगों ने मतदान किया। चुनाव आयोग ने शाम 5:30 बजे तक के मतदान के आंकड़े दिए। शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे के बीच 65 लाख वोटर्स ने वोटिंग की। ऐसा होना फिजीकली संभव नहीं है। एक मतदाता को वोट डालने में करीब 3 मिनट लगते हैं। आप कैलकुलेट करें तो इस हिसाब से सुबह 2 बजे तक मतदाताओं की लाइनें लगी रहीं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। जब हमने चुनाव अधिकारियों से पूछा कि क्या वोटिंग की वीडियोग्राफी हो रही है। उन्होंने न सिर्फ इनकार किया। साथ ही कानून भी बदल दिया कि अब आप वोटिंग की वीडियोग्राफी नहीं मांग सकते।
राहुल ने कहा कि ये साफ था कि चुनाव आयोग ने अपनी निष्पक्षता से समझौता किया। सिस्टम में बहुत बड़ी गड़बड़ी है, जो साफ दिख रहा है। हमने खुलकर यह बात कही और मैंने भी कई बार यह बात दोहराई है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 21 April 2025 at 17:54 IST