अपडेटेड 14 January 2023 at 23:07 IST
तमिलनाडु के राज्यपाल पर ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करने पर शिवाजी कृष्णमूर्ति पर गिरी गाज, DMK ने पार्टी के किया निलंबित
डीएमके नेता शिवाजी कृष्णमूर्ति को राज्यपाल आरएन रवि के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी के बाद पार्टी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।
डीएमके नेता शिवाजी कृष्णमूर्ति (DMK leader Shivaji Krishnamurthy) को राज्यपाल आरएन रवि के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी के बाद पार्टी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से अस्थायी रूप से निलंबित (DMK Suspends Krishnamurthy) कर दिया है। DMK ने शिवाजी कृष्णमूर्ति पर पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद एक्शन लिया है।
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि के उप सचिव की शिकायत के आधार पर चेन्नई पुलिस ने शिवाजी कृष्णमूर्ति के खिलाफ IPC की धारा 499 और 500 के तहत केस दर्ज किया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, डीसीपी ने राज्यपाल के उप सचिव को एक पत्र लिखकर बताया है कि जिस वीडियो में नेता को राज्यपाल के खिलाफ बोलते हुए सुना गया था, उसके मानहानिकारक होने की पुष्टि की गई है।
डीसीपी डीवी किरण ने बताया कि यह मामला आईपीसी की धारा 499 और 500 के दायरे में आता है। लेटर में कहा गया है कि “वीडियो को शिकायत के साथ एडिशनल होम सेकेट्री, एक्साइज डिपार्टमेंट, तमिलनाडु सरकार को उनके स्तर पर कार्रवाई करने के लिए भेजा गया है।”
इसे भी पढ़ें: DMK नेता की राज्यपाल के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी से BJP आगबबूला, अन्नामलाई ने DGP को लिखा लेटर
शिवाजी कृष्णमूर्ति की विवादित टिप्पणी
डीएमके नेता शिवाजी कृष्णमूर्ति (DMK leader Sivaji Krishnamurthy) ने शुक्रवार को तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि (Tamil Nadu Governor RN Ravi) के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की। कृष्णमूर्ति ने कहा कि राज्यपाल को भाषण ठीक से पढ़ना चाहिए था। डीएमके नेता का बयान राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान राज्य के प्रमुख नेताओं के नाम और संदर्भों के छोड़ने को लेकर दिया गया है।
कृष्णमूर्ति ने कहा कि “सीएम कह रह हैं कि हमें उनसे (राज्यपाल) से कुछ नहीं कहना है, लेकिन उन्हें भाषण को ठीक से पढ़ना चाहिए था, तब हम उनके चरणों फूल चढ़ाते और उनका स्वागत करते।”
डीएमके नेता ने राज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि “आपने (राज्यपाल) संविधान के अनुसार ही शपथ ली है न? इसे हमारे पूर्वज डॉ. अंबेडकर ने ही लिखा था, गर आप उनका नाम नहीं बता पा रहे हैं, तो यहां से कश्मीर चले जाएं। हम खुद आतंकवादी भेजेंगे ताकि वे तुम्हें मार गिरा सकें।”
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 14 January 2023 at 23:06 IST