अपडेटेड 14 July 2023 at 17:53 IST
महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, अजित पवार को वित्त मंत्रालय; NCP को मिले ये विभाग
NCP नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को वित्त मंत्रालय और योजना विभाग की कमान सौंपी गई है।
Maharashtra News: लंबे इंतजार के बाद महाराष्ट्र में विभागों को बंटवारा हो गया है। NCP नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को वित्त मंत्रालय और योजना विभाग की कमान सौंपी गई है। NCP कोटे के मंत्री धनंजय मुंडे को कृषि मंत्रालय दिया गया है। पहले ये विभाग मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पास था। अदिति तटकरे को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय दिया गया है। छगन भुजबल को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय, दिलीप वलसे पाटिल को सहकारिता मंत्रालय, हसन मुश्रीफ स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग दिया गया है। स्वास्थ्य शिक्षा विभाग इसके पहले बीजेपी के पास था।
स्टोरी में आगे पढ़ें...
- महाराष्ट्र में विभागों को बंटवारा किया गया
- अजित पवार को वित्त मंत्रालय की कमान
- अदिति तटकरे को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
इससे पहले गुरुवार को, महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री और शिवसेना नेता उदय सामंत ने कहा कि मंत्रालयों के आवंटन का समन्वय करने वाली समन्वय समिति का गठन किया गया है। समिति तीनों पक्षों के बीच समन्वय करेगी। इस समन्वय समिति में तीनों दलों के 12 नेता होंगे। हर पार्टी से 4 नेताओं को समिति के लिए नामित किया गया है।
उन्होंने कहा, “भाजपा के सदस्यों में सुधीर मुनगंटीवार, आशीष शेलार, प्रसाद लाड और चन्द्रशेखर बावनकुले शामिल हैं, जबकि शिवसेना से उदय सामंत, शंभूराज देसाई, दादा भुसे और राहुल शेवाले टीम का हिस्सा होंगे। वहीं एनसीपी से धनंजय मुंडे, दिलीप वाल्से पाटिल, छगन भुजबल और सुनील तटकरे होंगे।”
इससे पहले 2 जुलाई को अजित पवार ने एनसीपी के 40 से ज्यादा विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए। अजित पवार के साथ 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। अजित पवार ने पांचवीं बार राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 14 July 2023 at 17:49 IST