अपडेटेड 28 July 2025 at 11:16 IST

Dimple Yadav पर मौलाना के अभद्र कमेंट को लेकर NDA सांसदों का प्रदर्शन, लेकिन पति अखिलेश यादव की चुप्पी अब भी बरकरार

डिंपल यादव पर मौलाना के अभद्र कमेंट को लेकर NDA सांसदों ने संसद के बाद प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वहीं डिंपल यादव के पति अखिलेश यादव ती चुप्पी बरकरार है।

Follow :  
×

Share


समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव को लेकर रिपब्लिक भारत के डिबेट शो पूछता है भारत में ऐश्वर्य कपूर के साथ चर्चा के दौरान मौलाना साजिद रशीदी ने अभद्र टिप्पणी की। इसे लेकर खूब बवाल मचा हुआ है। डिंपल यादव अक्सर अपनी सादगी और सभ्यता को लेकर आकर्षण का केंद्र बनी रहती हैं। वह हमेशा साड़ी में दिखाई देती हैं, जो बेहद सादगी के साथ शालीनता से वह पहनकर निकलती हैं। हैरानी की बात यह है कि भले ही डिंपल यादव के समर्थन में NDA सासंद भी खड़े उतर गए हैं, लेकिन उनके पति अबतक इस मामले पर खुलकर नहीं बोल रहे हैं। मीडिया ने जब उनसे इसे लेकर सवाल पूछा तो देखिए कैसे बातों को घूमाते नजर आए।

एक तरफ एनडीए सांसदों ने मौलाना के इस अभद्र टिप्पणी के खिलाफ संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी ओर साजिद रशीदी के खिलाफ शिकायत दर्ज की जा चुकी है। इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव से जब मौलाना की ओर से किए गए अभद्र टिप्पणी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने सीधा कुछ भी नहीं कहा।

शर्मनाक टिप्पणी पर अखिलेश की चुप्पी

मीडिया ने जब उनसे इस विवाद को लेकर सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा, "लोकसभा में क्या पहनकर आएं, बताओ। जो लोकसभा में पहनकर आएंगे, वो ही हमारी हर जगह ड्रेस होगी।" बड़ी हैरानी वाली बात है कि सभी मुद्दों पर बेबाक होकर अपनी बात रखने वाले अखिलेश यादव आज केवल दो लाइन में ही सिमट कर रह गए।

लव मैरिज हुई थी डिंपल-अखिलेश की शादी

बता दें, अखिलेश यादव और डिंपल यादव की 24 नवंबर 1999 में लव मैरिज हुई थी। बता दें, अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव शुरुआत में इस शादी के लिए राजी नहीं थे। हालांकि, अखिलेश ने उन्हें मना लिया और फिर तब से अबतक दोनों साथ हैं। शादी से पहले दोनों ने 4 साल तक एक-दूसरे को डेट भी किया। ऐसे में डिंपल को लेकर हुई ऐसी अभद्र टिप्पणी पर पति अखिलेश की चुप्पी हैरान करने वाला है।

मोहन भागवत के बयान पर क्या बोले अखिलेश?

RSS चीफ मोहन भागवत ने कहा कि भारत का नाम भारत ही रहना चाहिए, बदलना नहीं चाहिए। इसपर सपा प्रमुख ने कहा कि हिन्दुस्तान बहुत अच्छा नाम है, भारत भी होना चाहिए, इंडिया भी होना चाहिए। इंडिया के साथ कौन था? हम लोग तो भारत के साथ थे, हिन्दुस्तान के साथ थे। ये जो हमारे लिए नमाजवादी कहते हैं, उनको पता नहीं है, बीजेपी में नए आए होंगे। बीजेपी के जो सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष बने उनके प्रस्तावक पांच बार के नमाजी थे। जब अधिवेशन हुआ, उसका खर्चा भी कुछ लोगों ने उठाया था, आप रिसर्च कर सच जनता को बताएं।

इसे भी पढ़ें: Bihar गजब है... पटना में 'डॉग बाबू' के नाम जारी हुआ आवास प्रमाणपत्र, सर्टिफिकेट पर लगा दी कुत्ते की फोटो; पिता का नाम कुत्ता बाबू

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 28 July 2025 at 11:16 IST