अपडेटेड 27 July 2025 at 20:13 IST

'आपातकाल के 50 साल बाद भी नहीं बदली कांग्रेस की मानसिकता, संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा को ठेस...', 'SIR' पर BJP ने विपक्ष को घेरा

बीजेपी सांसद ने कहा कि बिहार में मतदाता सूची में पूरी पारदर्शिता के साथ संशोधन किया जा रहा है। कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन की पार्टियां भारतीय लोकतंत्र को प्रभावित करने के लिए अवैध विदेशी प्रवासियों का इस्तेमाल कर रही हैं।

Follow :  
×

Share


Sudhanshu Trivedi | Image: ANI

बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने बिहार में SIR को लेकर विपक्ष के विरोध पर कहा कि लगातार चुनाव हारने के बाद भी, कांग्रेस ने संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने की अपनी पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही आदत नहीं छोड़ी है। 50 साल पहले भी, इसी मानसिकता का परिचय देते हुए, इंदिरा गांधी ने कहा था कि चुनावों की वैधता इस बात पर तय होगी कि उन्होंने चुनाव जीता है या नहीं। आज, राहुल गांधी भी यही मानसिकता दिखा रहे हैं और केवल उन्हीं चुनावों को वैध मानते हैं जिनमें उनकी पार्टी जीतती है।

बीजेपी सांसद ने कहा कि बिहार में मतदाता सूची में पूरी पारदर्शिता के साथ संशोधन किया जा रहा है। कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन की पार्टियां भारतीय लोकतंत्र को प्रभावित करने के लिए अवैध विदेशी प्रवासियों का इस्तेमाल कर रही हैं। राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन की पार्टियां लगातार उन सीटों पर जीत हासिल कर रही हैं जहां सबसे ज्यादा अवैध घुसपैठ हुई है।

ऑपरेशन सिंदूर के ऊपर खुली चर्चा के लिए सरकार तैयार- BJP

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हमारी सरकार ने स्पष्ट रूप से ये बात कही थी कि ऑपरेशन सिंदूर के ऊपर खुली चर्चा के लिए सब लोग तैयार है और हमें विश्वास है कि कल से विपक्ष भी इसमें सहयोग करेगा। एक तरफ भारत की सेना का शौर्य और स्वाभिमान आसमान पर दिख रहा है, वहीं भारत की सेना के शौर्य और अस्मिता का अपमान करने के लिए विपक्ष के अरमान भी बहुत छलांग मार रहे हैं। संसद में चर्चा देखने के बाद देश की जनता को स्पष्ट रूप से इसका आभास हो जाएगा। हमारी आशा है कि कल से सामान्य चर्चा हो, क्योंकि देश का संसद चर्चा करने के लिए होता है हंगामा करने के लिए नहीं।

विपक्षी दल सत्ता पाने की बौखलाहट में- सुधांशु त्रिवेदी

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि भारत की लोकतांत्रिक प्रकिया को अपमानित करने से लगता है कि हमारे विपक्षी दल सत्ता पाने की बौखलाहट में किस सीमा तक जा सकते है इसकी कोई सीमा नहीं है।

इसे भी पढ़ें: 'बिहार में अपराधी 'विजय' और 'सम्राट' हो चुके हैं...', तेजस्वी का निशाना

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 27 July 2025 at 20:13 IST